ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
खेल
कबड्डी मास्टर्स चैम्पियनशिप: भारत ने पाकिस्तान को 36-20 से हराया
By Deshwani | Publish Date: 23/6/2018 12:44:35 PM
कबड्डी मास्टर्स चैम्पियनशिप: भारत ने पाकिस्तान को 36-20 से हराया

नई दिल्ली। दुबई में खेली जा रही कबड्डी मास्टर्स चैंपियनशिप 2018 के प्रबल दावेदार माने जा रहे भारत ने शुरूआती मैच में ही अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। अजय ठाकुर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 36-20 से मात देकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया।

भारतीय कप्तान अजय ठाकुर के दम पर भारत ने ब्रेक तक 22-9 से बढ़त बना ली थी और इसके बाद उसने मुड़कर नहीं देखा। ठाकुर ने 15 रेड अंक बनाये और वह टैकल करने में भी इतने ही मजबूत रहे जिससे टीम ने आसानी से 12 अंक जुटा लिए। भारत ने हाफ टाइम तक 13 अंक की बढ़त बना ली थी।


बता दें कि भारतीय टीम खिताब जीतने की सबसे मजबूत दावेदार है। भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, अर्जेंटीना दक्षिण कोरिया और ईरान जैसे देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह टूर्नामेंट दुबई में 22 जून से 30 जून चलेगा। भारत को इस टूर्नामेंट से खुद को अगस्त में जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों के लिए बेहतर ढंग से तैयार करने में मदद मिलेगी। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली आधा दर्जन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।


विश्व चैंपियन भारत की टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और केन्या के साथ ग्रुप ए में हैं। ईरान, अर्जेंटीना और दक्षिण कोरिया की टीम ग्रुप बी में हैं। भारतीय टीम आक्रामण में बेजोड़ है ही उसकी रक्षण को भी भेदना किसी भी प्रतिद्वंद्वी के लिए आसान नहीं होगा। भारत के आक्रमण की अगुवाई रेडर दीक निवास हुड्डा, प्रदीप नरवाल और राहुल चौधरी करेंगे और कप्तान अजय ठाकुर।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS