ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
न्यूजीलैंड ने आखिरी मैच में भारत को हराया,श्रृंखला 5-0 से जीती
By Deshwani | Publish Date: 20/5/2017 3:13:29 PM
न्यूजीलैंड ने आखिरी मैच में भारत को हराया,श्रृंखला 5-0 से जीती

हैमिल्टन, (हि.स.)। न्यूजीलैंड ने शनिवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को अन्तिम मैच में 6-2 से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला 5-0 से अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड ने इससे पहले चार मैचों में भारत पर 4-1, 8-2, 3-2 और 3-0 से जीत दर्ज की थी। 

मैच के शुरुआत से ही मेजबान टीम ने अपना दबदबा बना लिया था। ओलिविया मेरी ने पहले क्वार्टर के चौथे मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद 15वें मिनट में उसने दूसरा गोल करके टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई।
दूसरे क्वार्टर में भारत को 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे दीपग्रेस इक्का ने गोल में बदला। न्यूजीलैंड के लिए हालांकि पिप्पा हैवर्ड ने 27वें मिनट में तीसरा गोल दागकर स्कोर 3-1 कर दिया।
भारत को तीसरे क्वार्टर में 33वें मिनट में तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे कप्तान रानी ने गोल में तब्दील किया। इसके बाद भारत को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गुरजीत कौर उन्हें गोल में नहीं बदल सकी। न्यूजीलैंड ने इसके बाद चार मिनट के भीतर तीन गोल किए। ये गोल नताशा एफ 37वां मिनट, सामंथा हैरीसन 38वां और कस्र्टन पीयर्स 40वां ने किए। भारत ने आखिरी 15 मिनट में गोल करने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। श्रृंखला में भारतीय टीम का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि उसकी ओर से पूरे टूर्नामेंट में सात गोल ही हो सके, जबकि न्यूजीलैंड की ओर से 24 गोल हुए। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS