ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
चैंपियंस ट्रॉफी में पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे 4.5 मिलियन डॉलर
By Deshwani | Publish Date: 14/5/2017 2:28:14 PM
चैंपियंस ट्रॉफी में पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे 4.5 मिलियन डॉलर

नई दिल्ली, (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को इंग्लैंड में एक से 18 जून तक होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पुरस्कार राशि की घोषणा की है। प्रतियोगिता में कुल 4.5 मिलियन डॉलर की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी, जिसमें प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कार स्वरूप 2.2 मिलियन डॉलर का चेक दिया जायेगा। 

प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 1.1 मिलियन अमरीकी डॉलर, जबकि सेमीफाइनल की दो अन्य टीमों को प्रत्येक को 450,000 डॉलर दिये जायेंगे। टीम समूह में तीसरे स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 90,000 डॉलर व समूह में आखिरी स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 60,000 डॉलर दिये जायेंगे।
गौरतलब है कि यह चैंपियंस ट्रॉफी का आठवां संस्करण हैं, जिसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों को दो समूहों बांटा गया है। समूह 'ए' में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैण्ड और न्यूजीलैंड की टीमें हैं। वहीं, समूह 'बी' में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीम है। भारत का पहला मैच चार जून को पाकिस्तान से है। प्रतियोगिता में कुल 15 मैच खेले जायेंगे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS