ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
आईपीएल: अपने घर में बेंगलोर से दो-दो हाथ करेगा पुणे
By Deshwani | Publish Date: 29/4/2017 12:28:18 PM
आईपीएल: अपने घर में बेंगलोर से दो-दो हाथ करेगा पुणे

पुणे, (आईपीएन/आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शनिवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा। पुणे की टीम जहां इस मैच के माध्यम से तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी वहीं बेंगलोर की टीम अपनी साख बचाने उतरेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पिछले दो मैचों में लगातार जीत हासिल करने वाली पुणे टीम को 26 अप्रैल को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत की हैट्रिक लगाने से रोका था। स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली पुणे आईपीएल की आठ टीमों की अंक तालिका में चैथे स्थान पर है, वहीं बेंगलोर खराब फॉर्म के कारण सातवें स्थान पर है।

दोनों टीमें दूसरी बार शनिवार को होने वाले मैच में एक-दूसरे के सामने होंगी। इससे पहले 16 अप्रैल को खेले गए मैच में पुणे ने बेंगलोर को उसी के घरेलू मैदान पर 27 रनों से हराया था। दूसरे मैच में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में पुणे अपनी सलामी जोड़ी अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाणी के दम पर आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। बेंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में इसी जोड़ी ने स्मिथ की टीम को अच्छी शुरुआत दी थी।

मध्यम क्रम में पुणे के पास स्मिथ, महेंद्र सिंह धौनी और मनोज तिवारी जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं, जो निश्चित तौर पर बेंगलोर के सामने मजबूत स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

गेंदबाजी की ओर नजर लगाई जाए, तो पुणे टीम में जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा, इस श्रेणी में इमरान ताहिर, डेनियल क्रिस्टिन, बेन स्टोक्स और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी भी हैं। इस आईपीइल सीजन में कमजोर नजर आने वाली कोहली के चैलेंजर्स में क्रिस गेल, अब्राहम डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज हैं। हालांकि, इन दो खिलाड़ियों की बल्लेबाजी पिछले मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ फीकी नजर आई थी। इसके अलावा, टीम में केदार जाधव और पवन नेगी जैसे बल्लेबाज भी हैं। बेंगलोर की गेंदबाजी पंक्ति में श्रीनाथ अरविंद, ट्रेविस हेड, अनिकेत चैधरी हैं। हालांकि, ये खिलाड़ी भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। सैमुएल बद्री और नेगी ही कोहली की टीम के लिए विकेट लेने में सफल रहे हैं।

 

संभावित टीमें:

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट: स्टीव स्मिथ (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाबा अपराजिथ, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चहर, राहुल चहर, डैनियल क्रिस्टन, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), अशोक डिंडा, फॉफ डु प्लेसिस, लॉकी फग्र्यूसन, इमरान ताहिर, जसकरण सिंह, उस्मान ख्वाजा, अजिंक्य रहाणे, सौरभ कुमार, बेन स्टोक्स, वाशिंगटन सुंदर, मिलिंद टंडन, मनोज तिवारी, एडम जांपा, जयदेव उनादकट, ईश्वर पांडे, राहुल त्रिपाठी और शार्दुल ठाकुर।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), श्रीनाथ अरविंद, अवेश खान, सैमुएल बद्री, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चहल, अनिकेत चैधरी, अब्राहम डिविलियर्स, प्रवीण दुबे, क्रिस गेल, हरप्रीत सिंह, ट्रैविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, मनदीप सिंह, टाइमल मिल्स, एडम मिल्ने, पवन नेगी, हर्षल पटेल, सचिन बेबी, तबरेज शम्सी, बिली स्टेनलाक, विष्णु विनोद और शेन वाटसन।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS