ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
खेल
पिच नहीं, खराब बल्लेबाजी के कारण हारे: नेगी
By Deshwani | Publish Date: 24/4/2017 5:41:47 PM
पिच नहीं, खराब बल्लेबाजी के कारण हारे: नेगी

 कोलकाता, (आईपीएन/आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्पिन गेंदबाज पवन नेगी ने रविवार रात को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 27वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार का दोष पिच को नहीं, बल्कि खराब बल्लेबाजी को दिया। इस मैच में कोलकाता ने बेंगलोर को 82 रनों से हराया। बेंगलोर की टीम की पारी को कोलकाता ने केवल 49 रनों पर समेट दिया। 

संवाददाता सम्मेलन में नेगी ने कहा, “दुर्भाग्य से हमारी बल्लेबाजी काम नहीं कर पाई। विकेट से इसका कोई लेना-देना नहीं है।“ कोलकाता ने बेंगलोर के सामने 132 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन बेंगलोर का कोई भी बल्लेबाद दहाई तक भी नहीं पहुंच सका। नेगी ने कहा, “पिच से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन दोनों टीमों के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने स्पिन और तेज गेंदबाजी अच्छी थी, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। एक दिन आप अच्चा करते हैं और दूसरे दिन आपको कुछ हासिल नहीं होता।“
नेगी ने बेंगलोर के लिए तीन ओवरों में दो विकेट लिए। इस मैच में कोहली, एब्राहम डिविलियर्स और क्रिस गेल की तिकड़ी भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।  कोहली ने इस मैच के दौरान चैथे अंपायर से साइटस्क्रीन के पास दर्शकों के आवाजाही की शिकायत कर रहे थे। इस बारे में नेगी ने कहा कि इस मैच का साइटस्क्रीन से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन साइटस्क्रीन के पीछे बैठे लोग काफी आवाजाही कर रहे थे, जिसके कारण बल्लेबाजों को परेशानी हो रही थी। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS