ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
जहीर ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा
By Deshwani | Publish Date: 23/4/2017 12:53:56 PM
जहीर ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा

मुंबई, (हि.स.)। दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने मुम्बई के खिलाफ मिली 14 रनों की हार पर निराशा जताते हुए इसकी ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा। उन्होंने कहा कि मुंबई ने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए उन्हें कम से कम 20 से 25 रन कम बनने दिए लेकिन हमारे बल्लेबाजों की विफलता ने हमें आसान जीत से दूर कर दिया।

जहीर ने कहा कि जिस विकेट पर कैगिसो रबादा और क्रिस मोरिस ने शानदार जुझारू पारियां खेलीं, वहीं अन्य बल्लेबाजों का न चल पाना निराशाजनक है। हमें गंभीरता से इस पर समीक्षा करनी होगी।
शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को 14 रनों से हरा दिया। एक समय दिल्ली ने मैच में केवल 24 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। कगीसो रबाडा और क्रिस मॉरिस की जोड़ी ने 91 रन की पार्टनरशिप करके टीम को मजबूती स्थिति दी, लेकिन दोनों दिल्ली को हार से नहीं बचा सके। रबाडा अपने डेब्यू मैच में 44 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन मॉरिस अंत तक नाबाद रहे और 41 गेंद खेलकर 52 रन बनाए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS