ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
सर्विस स्पोर्ट्स बनी विजेता, पंजाब एंड सिंध बैंक को 4-0 से हराया
By Deshwani | Publish Date: 23/4/2017 12:02:38 PM
सर्विस स्पोर्ट्स बनी विजेता, पंजाब एंड सिंध बैंक को 4-0 से हराया

भोपाल, (हि.स.)। 7वीं जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के अंतर्गत ऐशबाग स्टेडियम पर शनिवार शाम को 7 बजे से खेले ‘बी’ डिवीजन के बालक वर्ग में खेले गए फाइनल में सर्विस स्पोर्ट्स विजेता बनी है। फाइनल मुकाबले में सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने पंजाब एण्ड सिंध बैंक को एक तरफा मुकाबले में 4-0 से परास्त कर विजेता का खिताब जीता है।

फाइनल मुकाबले में सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससी) टीम के कप्तान कुलदीप ने मैच के छठवें मिनट में पहला गोल दागा और टीम की विजय शुरूआत की। मैच के 14वें मिनट में एसएससी के खिलाड़ी शुभाष संगा ने दूसरा और 21वें मिनट में राहुल ने तीसरा फील्ड गोल मार कर टीम को 3-0 से आगे कर दिया। हाफ टाइम में एसएससी 3-0 से आगे थी। मैच के 46वें मिनट में एसएससी टीम की ओर से एच. मनी सिंह ने चैथा गोल मारकर टीम को 4-0 से जीत दिलाई। पंजाब एंड सिंध बैंक टीम की ओर से मैच के आखिरी क्षण तक कोई भी खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सका और उसे उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा। ‘बी’ डिवीजन में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में हाकी बिहार ने हॉकी पटियाला को 3-2 से हराया। इस कश्मकश मैच के 22वें मिनट में बिहार के खिलाड़ी आनंद कुमार बारा ने पहला फील्ड गोल मार कर विजय की शुरुआत की। उन्होंने 26वें मिनट में दूसरा फील्ड गोल मार कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया और यह स्कोर हॉफ टाइम तक बना रहा। पटियाला टीम के खिलाड़ी करजविन्दर सिंह ने अपनी टीम के लिए 41वें मिनट में पहला गोल मारकर स्कोर 2-1 कर दिया। मैच के 58वें मिनट में बिहार के खिलाड़ी अनवरूल्ला शाह ने तीसरा फील्ड गोल किया। जबकि पटियाला की ओर से 65वें मिनट में करजरविंदर सिंह ने टीम के लिए दूसरा फील्ड गोल दागा। इस तरह यह मैच हॉकी बिहार ने 3-2 से जीत लिया। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS