ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
डेस्टिनेशन टी- 20 लीग के लिए 8 अंतरराष्ट्रीय मार्की खिलाड़ियों की घोषणा
By Deshwani | Publish Date: 13/4/2017 4:39:44 PM
डेस्टिनेशन टी- 20 लीग के लिए 8 अंतरराष्ट्रीय मार्की खिलाड़ियों की घोषणा

 जोहान्सबर्ग। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने गुरूवार को ग्लोबल डेस्टिनेशन टी 20 लीग के लिए आठ अंतरराष्ट्रीय मार्की खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की जो पहले दो वर्षों तक विभिन्न फ्रेंचाइजीज का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह लीग की शुरूआत इस साल के अंत तक हो सकती है। इन आठ खिलाड़ियों में ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, किरॉन पोलार्ड (वेस्टइंडीज), इयोन मॉर्गन, केविन पीटरसन, जेसन रॉय (इंग्लैंड), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) और ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) शामिल हैं। 

इन आठ अंतरराष्ट्रीय मार्की खिलाड़ियों को मिनी ड्राफ्ट में सबसे अधिक बोली लगाने वाले फ्रैंचाइजी मालिकों के साथ प्रवेश दिया जाएगा, जो पहली बार इन आठों खिलाड़ियों को अपनी टीम के लिए चुनेंगे। इसके बाद बाकी की प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। प्रत्येक फ्रैंचाइज़ टीम को एक दक्षिण अफ्रीका के स्थानीय मार्की खिलाड़ी भी आवंटित किये जाएंगे। 
सीएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोगर्ट ने कहा कि हम अपने नए टी 20 ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग में भाग ले रहे इन शीर्ष आठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की क्षमता से रोमांचित हैं। ये सभी खिलाड़ी अपनी फ्रैंचाइज़ी टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे जो उन्हें खरीदेंगे।
नए टी 20 ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग में खेले जाने को लेकर केविन पीटरसन ने कहा कि मुझे दक्षिण अफ्रीका में नए टी-20 ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग के लिए हस्ताक्षर किए जाने पर खुशी हो रही है। जैसा कि हर कोई जानता है दक्षिण अफ्रीका मेरे दिल के बहुत करीब है| इसलिए उनकी क्रिकेट संरचना का हिस्सा होने के नाते मुझे बहुत खुशी हो रही है| मुझे यकीन है कि प्रशंसक इस अद्भुत लीग का समर्थन कर रहे हैं, जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 
क्रिस गेल ने कहा कि मैं दक्षिण अफ्रीका में लौटने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि यहां मेरे नाम कई उपलब्धियां जुड़ी हैं। यहां मैंने 2007 में आईसीसी टी-20 विश्व कप क्रिकेट में पहला शतक लगाया था। 
 
ब्रेंडन मैकुलम ने कि मैं दक्षिण अफ्रीका की स्थितियों का बहुत आनंद लेता हूं और यह इस टूर्नामेंट के लिए खुद को उपलब्ध कराने का मेरे लिए एक आसान फैसला था। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS