ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
आईपीएल मैच को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
By Deshwani | Publish Date: 8/4/2017 1:33:57 PM
आईपीएल मैच को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

 इन्दौर, (हि.स.)। होलकर स्टेडियम में शनिवार को होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच को लेकर चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। डीआईजी और मैच के सुरक्षा प्रभारी हरिनारायणचारि मिश्र के निर्देश पर शुक्रवार रात से ही स्टेडियम के अंदर और बाहर पुलिस जवान तैनात कर दिए गए थे। वहीं, आज सुबह से ही पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया। 

किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए स्टेडियम के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरों से निगाह रखी जा रही है। लगभग 70 सीसीटीवी कैमरें यहां लगाए गए हैं। मैच के चलते शुक्रवार को जिला प्रशाासन और पुलिस के अधिकारियों ने स्टेडियम में रिहर्सल की। इस दौरान खामिया मिलने पर डीआईजी ने व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। डीआईजी के निर्देश के चलते कल शाम से ही स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। बगैर पास अंदर जाने वाले को गेट पर ही रोक दिया गया। 

उधर, यातायात पुलिस ने रेसकोर्स रोड पर जंजीरवाला चौराहा और लेंनटर्न चौराहे पर बेरिकेट़्स लगाकर सडक़ के एक ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी थी। इसके चलते सड़क की दूसरी ओर बार-बार यातायात जाम की स्थिति बनती रही। वहीं स्टेडियम की ओर जाने वाली गलियों में भी बेरिकेट्स लगाकर रास्ते बंद कर दिए गए थे। सुबह से ही स्टेडियम के बाहर पुलिस अधिकारी जमा हो गए थे और सुरक्षा की कमान संभाल ली थी। मैच शुरू होने के करीब चार घंटे पहले से ही मैच समाप्ति के बाद तक 1600 पुलिसकर्मी यहां पर तैनात रहेंगे। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS