ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
खेल
मेजबान एजीयूपी को हराकर पंजाब सेमीफाइनल में
By Deshwani | Publish Date: 13/12/2017 8:06:34 PM
मेजबान एजीयूपी को हराकर पंजाब सेमीफाइनल में

इलाहाबाद, (हि.स.)। प्रशांत चोपड़ा के शतक की बदौलत एजी पंजाब ने एजीयूपी को 38 रन से हराकर उत्तर क्षेत्रीय भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली। अन्य मुकाबलों में दिल्ली आडिट ने उत्तराखंड को दस विकेट और जम्मू कश्मीर ने हिमाचल प्रदेश को 14 रन से हराया।
दिल्ली और जम्मू कश्मीर भी अंतिम चार में
प्रतियोगिता में बुधवार को गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर एजी पंजाब ने 38 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन (प्रशांत चोपड़ा 123, अर्पित सिंह 32, रमनदीप सिंह 31, आदित्य सिंह 3-42, सतीश दुरई 3-47, रिजवान खान 2-44) बनाकर एजीयूपी को 221 रन (रख्शान फराज 75, अंकित तिवारी 31, रंगराजन 23, प्रशांत मालवीय 22, अर्पित सिंह 2-24, जसकरन सिंह 2-31, अमित 2-35) पर समेट दिया। 
ईश्वर शरण डिग्री कालेज मैदान पर एजी उत्तराखंड के 23.2 ओवर में 100 रन (संजीव जखमोला 35, मनीष कुमार 16, अभिनव बाली 2-19, केएस राना 2-22) के जवाब में दिल्ली आडिट ने बिना विकेट खोए 101 रन (अभिनव बाली 57 नाबाद, लोकेश शर्मा 31 रिटायर्ड हर्ट) बना लिए। केपी कालेज मैदान पर जम्मू कश्मीर ने 33.3 ओवर में 213 रन (आसिफ खान 90, बंदीप सिंह 50, अक्षय चौहान 4-41, अभिमन्यु सिंह 3-60, लवली चौहान 2-23) बनाकर हिमाचल प्रदेश को 35 ओवर में 199 रन (अभिमन्यु राना 87, आतिश बालियान 31, वरुण शर्मा 27, मो. मुदस्सिर 3-22, राम दयाल 2-38) पर समेट दिया। 
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर प्रधान महालेखाकार पीके कटारिया ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि महालेखाकार प्रथम उदय शंकर प्रसाद व महालेखाकार द्वितीय मोनिका वर्मा, वरिष्ठ उपमहालेखाकार (प्रशासन) अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, कल्याण अधिकारी एचएल सिंह, कल्याण सहायक संजय भट्टाचार्य, खलीलुर्रहमान, वरिष्ठ उपमहालेखाकार प्रेमचन्द, सैयद एम.ए आब्दी, एस के चंदोला, एन.पी सिंह, शादाब रजा आदि मौजूद रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS