ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया, श्रृंखला में 1-0 की बढ़त
By Deshwani | Publish Date: 10/12/2017 5:19:55 PM
श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया, श्रृंखला में 1-0 की बढ़त

 धर्मशाला, (हि.स.)। श्रीलंका ने पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम को सात विकेट से हराकर तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली। धर्मशाला की तेज पिच पर भारतीय टीम 38.2 ओवरों में 112 रनों पर सिमट गई। श्रीलंकाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 20.4 ओवर में 114 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

 

श्रीलंका की तरफ से उपुल थरंगा ने 49, पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 25 और निरोशन डिकवेला ने नाबाद 26 रन बनाए। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिया।

 

इससे पहले धर्मशाला की तेज पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से घुटने टेक दिये और पूरी टीम 38.2 ओवरों में 112 रनों पर सिमट गई। वो तो पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे, जिन्होंने भारतीय टीम को स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, नहीं तो भारतीय टीम की और भी बुरी दुर्दशा होती। धोनी ने 65 रन बनाए।

 

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारत की शुरूआत खराब रही और 29 रनों तक पहुंचते-पहुंचते भारत के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद धोनी ने पुछल्ले बल्लेबाजों की सहायता से भारत का स्कोर 112 रनों तक पहुंचाया। धोनी के अलावा केवल कुलदीप यादव (19) और हार्दिक पांड्या (10) ही दहाई के स्कोर तक पहुंच सके।

 

श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने 4, नुवान प्रदीप ने 2 और मैथ्यूज,धनंजय,परेरा व पथिराना ने 1-1 विकेट लिया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS