ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा
By Deshwani | Publish Date: 8/12/2017 3:06:36 PM
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा

मास्को, (हि.स.) । रूस की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा कलाई की सर्जरी के कारण अगले महीने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी। आयोजकों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।

 

विश्व के 12वें नंबर की खिलाड़ी और पूर्व फ्रेंच व यू.एस. ओपन चैंपियन 32 वर्षीय कुज़नेत्सोवा को पहले ही संदिग्ध घोषित किया गया था और उनका नाम प्रतियोगिता के लिए जारी आधिकारिक प्रविष्टि सूची में भी नहीं था। कुज़नेत्सोवा के अलावा चीन की झेंग सैसाई भी घुटने की समस्या के कारण प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगी।

 

इसके अलावा प्रतियोगिता में सेरेना विलियम्स के खेलने को लेकर भी संदेह बना हुआ है। हालांकि साल के पहली ग्रैंड स्लैम के लिए उनका नाम शामिल किया गया था लेकिन सितंबर में एक बेटी को जन्म देने के बाद उनके हिस्सेदारी को लेकर संदेह बना हुआ है।

 

पुरूष वर्ग में नोवाक जोकोविच, एंडी मरे, केई निशिकोरी और स्टेन वावरिंका के प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की संभावना है। इन सभी खिलाड़ियों का चोटों की वजह से आखिरी सीजन खत्म हो गया था। 

 

टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टाइल ने एक बयान में कहा, "हम एंडी मरे, केई निशिकोरी और स्टेन वावरिंका के साथ नियमित संपर्क में हैं। जो ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने को तैयार हैं।"

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS