ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
भारत ने निर्णायक टी-20 में न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती
By Deshwani | Publish Date: 8/11/2017 10:03:39 AM
भारत ने निर्णायक टी-20 में न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती

तिरुवनंतपुरम, (हि.स.)। भारत ने बारिश से बाधित आखिरी टी-20 में न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने पहली बार टी-20 श्रृंखला जीती है। बारिश के कारण 8-8 ओवर के इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 8 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 61 रन ही बना सकी। 

 

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने 6 रन से जीत हासिल की थी, लेकिन राजकोट में खेले गए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने अच्छी वापसी करते हुए 40 रन से जीत दर्ज करते हुए श्रृंखला में 1-1 से बराबरी की थी।

 

68 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को कोलिन मुनरो व मार्टिन गुप्टिल ने तेज शुरूआत दिलाने की कोशिश की। मुनरो ने भुवनेश्वर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे भी जता दिये, लेकिन आखिरी गेंद पर भुवी ने गुप्टिल को बोल्ड कर 8 रन के कुल स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर 8 रन के कुल स्कोर पर बुमराह की गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार कैच लेकर मुनरो को पवेलियन भेजा। कप्तान विलियमसन को 28 के कुल स्कोर पर पांड्या ने सीधा थ्रो कर रन आउट कर दिया। विलियमसन ने 8 रन बनाये। अगली ही गेंद पर कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। कुलदीप की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने गेंद हवा में उछाली और धवन ने बाउन्ड्री पर शानदार कैच पकड़ा। फिलिप्स ने 11 रन बनाये। सातवें ओवर की पहली गेंद पर 39 के कुल स्कोर पर हेनरी निकोलस 2 रन बनाकर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। बुमराह की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने उनका कैच पकड़ा। 49 के कुल स्कोर पर पांड्या के थ्रो पर धोनी ने शानदार तरीके से टॉम ब्रुश को रन आउट कर न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया। ब्रुश ने 4 रन बनाये। सैंटनर 3 और ग्रैंडहोम 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

इससे पहले न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टिम साउदी ने दूसरे ओवर में में भारत को दो झटके देते हुए दोनों सलामी बल्लेबाजों को दो गेंदों पर आउट किया। उन्होंने शिखर धवन (6) को मिचेल सेंटनर के हाथों आउट कराया। साउदी ने अगली गेंद पर रोहित शर्मा (8) को भी सेंटनर के हाथों झिलवाया। कप्तान विराट कोहली ने ईश सोढ़ी की गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया, लेकिन वे सोढ़ी के ही शिकार बने। वे 13 रन बनाकर बोल्ट को कैच दे बैठे। 48 के कुल स्कोर पर श्रेयस अय्यर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। अय्यर 6 रन बनाकर सोढ़ी की गेंद पर गुप्टिल को कैच देकर पवेलियन लौटे। आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर 62 के कुल स्कोर पर मनीष पांडेय बोल्ट को शिकार बने। बोल्ट की गेंद पर ग्रेंडहोम ने उनका शानदार कैच पकड़ा। मनीष ने 17 रन बनाये। हार्दिक पांड्या 14 और महेन्द्र सिंह धोनी 0 रन पर नाबाद रहे।

 

तिरुवनंतपुरम में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है और मंगलवार को भी शाम 6 बजे तक बारिश होती रही। बारिश थोड़ी देर थमी और ग्राउंड स्टाफ कवर्स पर जमा पानी हटा रहा था कि बारिश फिर शुरू हो गई। बारिश रात 7.45 बजे बंद हुई। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS