ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
17वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता :दूसरा दिन दिखा उत्साह
By Deshwani | Publish Date: 7/11/2017 10:01:34 AM
17वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता :दूसरा दिन दिखा उत्साह

उदयपुर , (हि. स.)। शारीरिक रूप से किसी ना किसी तरह से खामियों के साथ खेलगांव के तरणताल में प्रतिद्वंदियों को शिकस्त देने के लिहाज से हौंसलों के साथ छलांग लगाने वाले पैरालिम्पिकों का साहस देखकर शहर के खेलप्रेमी अंगुली मुंह में दबाए बिना नहीें रह सके। भारतीय पैरालिम्पिक कमेटी, नारायण सेवा संस्थान, पैरा स्पोट्र्स एसोसिएशन राजस्थान एवं महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में चल रही 17वीं राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन सोमवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

सुबह से ही खेलगांव के महाराणा प्रताप तरणताल के निकट चैम्पियनशिप में भाग ले रहे पैरा खिलाड़ी अपने परिजनों और कोच के साथ पहुंचे। उन्होंने पहले पानी में पूर्वाभ्यास किया और बाद में पूरे जज्बे के साथ विभिन्न स्पर्धाओं के लिए छलांग लगाई। शरीर से पूरी तरह से सक्षम नहीं होने के बावजूद खिलाडिय़ों को लक्ष्य की ओर अग्रसर होकर तैरते देख खेलप्रेमियों ही नहीं बल्कि अतिथियों ने तालियां बजाकर उनमें उत्साह का वर्धन किया। दोपहर बाद आयोजित समारोह में यूआईटी अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, सचिव रामनिवास मेहता, नारायण सेवा के संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव, संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल आदि ने विजेता-उपविजेता खिलाडिय़ों को पदक देकर उनका मनोबल बढ़ाया। 

दूसरे दिन के परिणाम

50 मीटर मेन बेक स्टोक एस-1 में प्रथम कर्नाटक के मोइन एम जुनैदी, एस-3 में प्रथम तमिलनाडू के जस्टिन विजय जेसूदास, द्वितीय बिहार के पुरूषोत्तम, मेन-4 में प्रथम मध्यप्रदेश के धर्मेन्द्र अहीरवार, द्वितीय दिल्ली के दीपेन्द्र, मेन-5 में पीसीआई आंध्रप्रदेश के ए लक्ष्मन्नाराम राव प्रथम, राजस्थान के उपेन्द्र आर्या द्वितीय, एस-6 में तमिलनाडू के पी वेंकटेश प्रथम, पीसीआई आंध्रप्रदेश के मोहम्मद कारिमुल्ला ने द्वितीय, एसएससीबी के पीके हीरोजीतसिंह ने तृतीय, एस-7 में मध्यप्रदेश के सत्येन्द्रसिंह ने प्रथम, हरियाणा के नवीनकुमार ने द्वितीय, हरियाणा के मिट्ठीचंद ने तृतीय, एस-8 में हरियाणा के मंजीतसिंह ने प्रथम, छत्तीसगढ़ के भरतसिंह ने द्वितीय, महाराष्ट्र के उत्तम आनंदा खराडे ने तृतीय, एस-9 में छत्तीसगढ़ के जातराम पनिका ने प्रथम, कर्नाटक के अशर्य दिनेश ने द्वितीय, कर्नाटक के जोतिबा कुंडेकर ने तृतीय, मेन-10 में छत्तीसगढ़ के किसराम पटेल ने प्रथम, पश्चिमी बंगाल के रिमो साहा ने द्वितीय, मध्यप्रदेश के अजय राजपूत ने तृतीय, जूनियर बॉयज एस-5 में पश्चिमी बंगाल के कृष्णा जैसवाल प्रथम, एस-9 में गुजरात के अबिजर डोडिया ने प्रथम, पश्चिमी बंगाल के सायन परूई ने द्वितीय, छत्तीसगढ़ के रूपेश चैन्नपी ने तृतीय, एस-10 में हरियाणा के आशीष, मध्यप्रदेश के रिसर्च पाराशर ने द्वितीय, महाराष्ट्र के अंश देवेन्द्र पिल्लई ने तृतीय, सब जूनियर बॉयज के एस-5 में महाराष्ट्र के यश अजीत धनपुणे ने प्रथम, एस-6 में छत्तीसगढ़ के रोहित प्रथम, पश्चिमी बंगाल के देबाशिष डे ने द्वितीय, एस-7 में कर्नाटक के योगेश पाटिल, एस-8 में केरला के जीवा सिवन एस ने प्रथम, कर्नाटक के नवीन वी ने द्वितीय, छत्तीसगढ़ के प्रथानेशसिंह ने तृतीय, एस-9 में महाराष्ट्र के आदित्य ए पाटिल, पश्चिमी बंगाल के सायन दुलूई ने द्वितीय, एस-10 में कर्नाटक के नक्षत्र नायका ने प्रथम, योजित एन ने द्वितीय, एस-11 में छत्तीसगढ़ के परमानंद ने प्रथम, पश्चिमी बंगाल के असित मंडल ने द्वितीय, विजुअल इंपीरियड जूनियर बॉयज के एस-11 में पश्चिमी बंगाल के अली इमाम और अकाशदास ने क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय, मेन एस-12 में महाराष्ट्र के पाटिल दीपक मोहन ने प्रथम, पश्चिमी बंगाल के बरून पतरा ने द्वितीय, बॉयज एस-12 में पश्चिमी बंगाल के बिश्वजीत जाना, एस-12 में प्रसन्नजीत छेल व बिक्रम मंडल ने क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय, महिला वर्ग में एस-11 में छत्तीसगढ़ की रजनी जोशी प्रथम, सब जूनियर वर्ग एस-11 में सिद्धी दलवी प्रथम, 50 मीटर बटर फ्लाई मेन एस-4 में गुजरात के जिगर ठाकेर प्रथम, मध्यप्रदेश के आशीष शिवहरे द्वितीय, एस-5 में बिहार के मोहम्मद शम्स आलम शेख प्रथम, हरियााणा के सुरेन्द्र द्वितीय, 50 मीटर बेक स्ट्रोक जूनियर गल्र्स एस-9 में पश्चिमी बंगाल की सामिमा खातून प्रथम, कनार्टक की अनुपूर्णा एएन द्वितीय, एस-10 छततीसगढ़ की मालती राठौड़ प्रथम, छततीसगढ़ की मोहनी द्वितीय, पश्चिमी बंगाल की शीना खतून तृतीय, एस-4 में हरियाणा की आयूषी प्रथम, एस-5 में पश्चिमी बंगाल की अनामिका गोराई प्रथम, एस-7 में महाराष्ट्र की सिया सचिन पाटिल प्रथम, एस-8 में महाराष्ट्र की सिद्धी मिलिंद भंडारकर प्रथम, पश्चिमी बंगाल की अश्मिता घोष द्वितीय, एस-9 में पश्चिमी बंगाल की एस दास प्रथम, 50 मीटर बेक स्ट्रोल महिला एस-4 में महाराष्ट्र की पाटिल सुरेखा बाला साहेब प्रथम, एस-6 में पश्चिमी बंगाल की ताष्कुरा खातून प्रथम, छत्तीसगढ़ की ममता मिश्रा द्वितीय, हरियाणा की कविता रानी तृतीय, एस-7 में मध्यप्रदेश की रजनी झा प्रथम, राजस्थान की साधना मल्लिक सिंह द्वितीय,महाराष्ट्र की तंबे स्वप्राली रतन तृतीय, एस-8 में राजस्थान की पूरन प्रथम, पश्चिमी बंगाल की साहिदा खातून द्वितीय, एस-9 में मध्यप्रदेश की संगीता राजपूत प्रथम, मध्यप्रदेश की प्राची यादव द्वितीय, महाराष्ट्र की भानू जोन नादरा तृतीय, एस-10 में छत्तीसगढ़ की शैलजा बैस प्रथम, हरियाणा की नीलम द्वितीय, दिल्ली की डॉली तृतीय, जूनियर गल्र्स एस-6 में कनार्टक की सिमरन वी गौंडालकर प्रथम, एस-7 में महाराष्ट्र की मुस्कान ए बागवान प्रथम, मध्यप्रदेश की मनस्विता तिवारी द्वितीय, एस-8 में महाराष्ट्र की वैष्णवी विनोद जगताप प्रथम रहे।

महिला 100 मीटर फ्री स्टाइल एस-4 में महाराष्ट्र की पाटिल सुरेखा बाला साहेब प्रथम, एस-6 में महाराष्ट्र की मेरलन गेरॉल्ड दमेल्लो प्रथम, पश्चिमी बंगाल की तष्कुरा खातून द्वितीय, महाराष्ट्र की सयाली सुनील पोहारे तृतीय, एस-7 में राजस्थान की साधना मल्लिक सिंह प्रथम, एस-8 में पश्चिमी बंगाल की शाहिदा खातून प्रथम, राजस्थान की पूरण द्वितीय, छत्तीसगढ़ की राधा यादव तृतीय, एस-9 में राजस्थान की किरण टांक प्रथम, मध्य्रपदेश की संगीता राजपूत द्वितीय, छततीसगढ़ की अंजनीपटेल तृतीय, एस-10 में राजस्थान की सूफिया मोला प्रथम, महाराष्ट्र की गीताजंली चौधरी द्वितीय, मध्यप्रदेश की सोनम राठौड़ तृतीय, जूनियर महिला एस-6 में कर्नाटक की सिमरन गौंडलकर प्रथम, महाराष्ट्र की गौरी सुनील गरजे द्वितीय, एस-7 में मध्य्रपदेश की मनस्विता तिवारी प्रथम, महाराष्ट्र की मुस्कान ए बागवान द्वितीय, एस-8 में महाराष्ट्र की वैष्णवी विनोद जगताप प्रथम, एस-9 में पश्चिमी बंगाल की सामिना खातून प्रथम, एस-10 में कर्नाटक की रेवती नायका प्रथम, केरला की अंजना साजी एएस द्वितीय, छत्तीसगढ़ की अंजनाबाई तृतीय, एस-5 में पश्चिमी बंगाल की अनामिका गौराई प्रथम, महाराष्ट्र की पाटिल रिया सचिन द्वितीय, एस-6 में राजस्थान की साथी मंडल प्रथम, एस-8 में महाराष्ट्र की सिद्धी मिलिंद भंडारकर प्रथम, पश्चिमी बंगाल की अश्मिता घोष द्वितीय, एस-9 में महाराष्ट्र की सरस्वती वी नाकड़े प्रथम, पश्चिमी बंगाल की दीपिका दास द्वितीय, एस-10 में हरियणा की देवांशी प्रथम, कर्नाटक की संचिथा एस सतपुटे द्वितीय, विजवल इंपायर्ड जूनियर एस-11 में छतीसगढ़ की रजनी जोशी प्रथम, सब जूनियर एस-11 में महाराष्ट्र की सिद्धी दलवी प्रथम रही। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS