ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
म्यांमार के खिलाफ मैच के लिए तैयारी में जुटी भारतीय फुटबॉल टीम
By Deshwani | Publish Date: 6/11/2017 4:30:09 PM
म्यांमार के खिलाफ मैच के लिए तैयारी में जुटी भारतीय फुटबॉल टीम

नई दिल्ली, (हि.स.)। म्यांमार के खिलाफ 14 नवम्बर को होने वाले एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर मैच के लिए भारतीय फुटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर सोमवार को मुंबई में शुरू हुआ। यह शिविर 11 नवम्बर तक चलेगा। 
 
राष्ट्रीय कोच स्टीफन कॉन्सटेटाइन द्वारा घोषित 28 संभावितों की सूची से चोटिल रॉलीन बोरगेस और निखिल पुजारी को छोड़कर सभी खिलाड़ियों ने शिविर में हिस्सा लिया है। दोनों खिलाड़ी प्रशिक्षण के दौरान चोटिल हो गये थे, जिसके कारण उन्हें म्यांमार के खिलाफ मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। 
 
बता दें कि भारतीय टीम पहले ही अपने चारों मैच जीतकर 12 अंकों के साथ एएफसी एशियन कप यूएई-2019 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। पिछली बार म्यांमार और भारत के बीच यांगून में मुकाबला हुआ था, जिसे भारतीय टीम ने कप्तान सुनील छेत्री के बेहतरीन गोल की बदौलत 1-0 से जीता था। 
 
कॉन्सटेटाइन ने कहा कि हम पहले ही एशियाई कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इस मैच को हल्के में ले रहे हैं। यह फिर से कड़ी मेहनत करना का समय है और लड़कों के साथ काम करने को लेकर मैं उत्सुक हूं।
 
शिविर में हिस्सा लेने वाले 28 भारतीय संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-
 
गोलकीपर: सुब्रत पॉल, गुरप्रीत सिंह संधू, अमिरदर सिंह, विशाल कैथ।
 
डिफेंडर: प्रीतम कोठल, लालरूथथ्तारा, अनस एडाथोडिका, संदेश जिंगन, सलाम रंजन सिंह, सार्थक गोलुई, जैरी लालरिंजुला, नारायण दास।
 
मिडफ़ील्डर : जैकीचंद सिंह, उदंता सिंह, प्रणय हलदर, अनिरुद्ध थापा, जर्मनप्रीत सिंह, यूजीनसन लिंगदोह, मोहम्मद रफीक, बीकेश जेरी, हलिचरण नारजरी।
 
फॉरवर्ड : सुनील छेत्री, जेजे लालपेख्लुआ, एलन देवोरी, हितेश शर्मा और बलवंत सिंह।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS