ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों क्रिकेट टीम कानपुर से रवाना, खिलाड़ियों की झलक पाने को लगी भीड़
By Deshwani | Publish Date: 30/10/2017 7:50:32 PM
कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों क्रिकेट टीम कानपुर से रवाना, खिलाड़ियों की झलक पाने को लगी भीड़

 कानपुर, (हि.स.)। ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को भारतीय टीम को मिली रोमांचक जीत के बाद सोमवार को दोनों टीमें लखनऊ के लिए रवाना हो गई। होटल से निकलते हुए भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान कानपुर में सीरीज जीत को दर्शा रही थी। शहर में टीम वापसी के वक्त होटल के बाहर टीम इंडिया को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सभी ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने के लिए उत्साहित दिखाई दिये। इस दौरान कोई फ्लोर से तो कोई क्रिकेट प्रेमी बाहर रास्ते में ही खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए कई घण्टों तक खड़े रहें।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पेटियम त्रिकोणीय वनडे मैचों की श्रृंखला का अंतिम व निर्णायक मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। यहां पर भारतीय टीम ने बल्ले के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए रोमांच से भरपूर मैच में संघर्ष के बाद आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर कई रिकार्ड अपने नाम कर लिये। इस जीत से जहां भारतीय खिलाड़ी आत्मविश्वास से लबरेज दिखें, वहीं मेहमान टीम के खिलाड़ियों के चेहरे पर मायूसी थी। सोमवार को होटल लैंडमार्क में रूकी दोनों की टीमें एक नवम्बर खेले जाने वाले टी-20 मैच के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गई। कानपुर से कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को लग्जरी बस से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के लिए पुलिस लेकर निकली।
 
यहां से टीम के रवाना होने से पूर्व होटल के बाहर प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बाहर से लेकर अंदर तक बैरिकेटिंग कर थोड़ी देर के लिए यातायात को रोक दिया। टीमों के निकलने के दौरान हर कोई खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए कई घण्टों तक होटल के बाहर खड़े रहें तो, किसी ने सोमदत्त प्लाजा की छतों का सहारा लिया। क्रिकेट खिलाड़ियों को देखने के लिए ऐसी दीवानगी तो भारत में ही देखी जा सकती है। टीमों के बस में बैठने के बाद जैसे ही टीम्स का स्कॉट होटल से निकला, हर कोई उनकी दूर से ही फोटो क्लिक करने में जुट गया। युवतियां धोनी-धोनी, कोहली- कोहली के नारे लगाने लगी। वहीं बाहर मौजूद क्रिकेट प्रेमियों ने हाथ हिलाते हुए टीमों का अभिवादन करते हुए रवानगी दी। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS