ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
तीन दशक बाद कानपुरवासी अपने छोरे का ग्रीनपार्क में देखेंगे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच
By Deshwani | Publish Date: 27/10/2017 3:44:39 PM
तीन दशक बाद कानपुरवासी अपने छोरे का ग्रीनपार्क में देखेंगे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच

कानपुर, (हि.स.)। 37 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का गवाह बने ग्रीनपार्क स्टेडियम में दूसरी बार शहर का छोरा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 29 अक्टूबर को न्यूजीलैण्ड के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलने जा रहा है। जिसको लेकर शहरवासियों में खुशी का माहौल है। तो वहीं कुलदीप के माता-पिता का कहना है कि यह तो हमारे लिए सपने जैसा है कि अपने बेटे का मैच पहली बार हमें स्टेडियम में देखने को मिल रहा है। 

आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट मैच में हैट्रिक लेने वाले देश के पहले गेंदबाज बने कुलदीप यादव कानपुर का दूसरा क्रिकेटर है जो अपने शहर ग्रीनपार्क में अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलने जा रहा है। जिससे शहरवासी गदगद है और क्रिकेट प्रेमी उस दिन के मैच को देखने के लिए पहले से ही अपना शेड्यूल बनाए हुए हैं। तो वहीं कुलदीप के माता पिता भी बेहद उत्साहित है। मां ऊषा देवी व पिता पिता रामसिंह यादव ने खास बातचीत में कहा कि हमारे लिए यह सपने जैसा है। बेटे के अब तक सभी मैच हमने टीवी पर देखा है। यह पहला मैच होगा जब हम किसी स्टेडियम में देखने जा रहें है। कहा, यदि मौका मिलेगा तो बेटा जरूर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करेगा। कोच से लेकर साथी खिलाड़ी भी अपने दोस्त को ग्रीनपार्क में खेलते हुए देखना चाहते हैं। सभी को विश्वास है कि कुलदीप यादव 29 अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर (कानपुर) में होने जा रहे पहले डे-नाइट एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया की तरफ से चमक बिखेरेंगे। कोच कपिल पाण्डेय ने बताया कि ग्रीनपार्क में 26 जनवरी को हुए भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 मैच में भारतीय टीम को गेंदबाजी का अभ्यास करवाया था। ऐसे में कुलदीप यादव यहां की पिच व ग्राउण्ड से भलीभांति परिचित हैं। 

33 साल पहले गोपाल ने खेला था मैच

बताते चलें कि कुलदीप यादव के पहले कानपुर के गोपाल शर्मा ने 1984 में अपना पदार्पण टेस्ट मैच इंग्लैण्ड के खिलाफ खेला था। इसके बाद शहर को कोई भी क्रिकेटर ग्रीनपार्क में अन्तर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल सका। 29 अक्टूबर को न्यूजीलैण्ड के खिलाफ 33 साल बाद शहर का दूसरा क्रिकेटर अपने दर्शकों के बीच प्रदर्शन करेगा। ऐसे में कुलदीप पर अपने घरेलू मैदान पर श्रेष्ठ प्रदर्शन का दबाव भी रहेगा। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS