ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
कुंबले को उनके जन्मदिन के अवसर पर भारतीय क्रिकेटरों ने दी बधाई
By Deshwani | Publish Date: 17/10/2017 5:20:05 PM
कुंबले को उनके जन्मदिन के अवसर पर भारतीय क्रिकेटरों ने दी बधाई

नई दिल्ली, (हि.स.)। भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले मंगलवार को 47 साल के हो गये। इस अवसर पर उन्हें भारतीय क्रिकेट बिरादरी ने ट्विटर पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। 

 
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कुंबले को जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें। आप पीढ़ियों के लिए प्रेरणा रहे हैं और हमेशा रहेंगे। 
 
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कुंबले को मजाकिया अंदाज में जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि धनतेरस पर, भारत के महानतम धन कुंबले भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं। जय जय शिव शंभू, जन्मदिन मुबारक जंबो। 
 
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि जन्मदिन मुबारक हो कुंबले। आपको एक शानदार, सबसे आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दिन के लिए बधाई। 
 
कुंबले को भारत के महानतम मैच विजेताओं में से एक बताते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके बेहतर कल की कामना की। 
 
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लिखा, " कुंबले वास्तव में भारतीय क्रिकेट की किंवदंतियों में से एक है और भारतीय क्रिकेट की सफलता में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई है। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।
 
भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि कुंबले एक बहुत विनम्र आदमी है और एक आदर्श रोल मॉडल है।
 
कुंबले को उनके जन्मदिन पर शुभकामनायें देने वाले अन्य लोगों में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव, पूर्व क्रिकेटरों आकाश चोपड़ा और मोहम्मद कैफ शामिल थे।
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS