ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
सरकार की योजनाओं के केन्द्र में होंगे केवल खिलाड़ी-राज्यवर्धन
By Deshwani | Publish Date: 8/10/2017 6:16:09 PM
सरकार की योजनाओं के केन्द्र में होंगे केवल खिलाड़ी-राज्यवर्धन

 नई दिल्ली,  (हि.स.)। खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रविवार को कहा कि सरकार की खेलों को लेकर जो भी योजनाएं बनेंगी उनके केन्द्र में सिर्फ और सिर्फ खिलाड़ी ही होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं होंगी उनमें केवल खिलाड़ी होंगे। 

उन्होंने कहा कि देश में खेलों को लेकर पहले जो स्थिति थी,अब उनमें बदलाव आकर रहेगा और लगातार हो भी रहा है। अब खिलाड़ियों के लिए कोच, प्रशिक्षण, खाना आदि सभी प्रमुख बातों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि अब खेल के क्षेत्र में तीन चीजें अब एक स्तर ऊपर चढ़ेंगी, जिनमें खिलाड़ी, प्रशिक्षक और प्रशंसक हैं, वहीं तीन चीजों के स्तर में गिरावट होगी, जिनमें भारतीय ओलंपिक संघ, खेल मंत्रालय और खेल फेडरेशन शामिल है। अब राज्य खेल फेडरेशनों के नियम राज्यों तक ही लागू होंगे, राज्य से बाहर खिलाड़ियों की जिम्मेदारी केन्द्र की होगी। 

उन्होंने कार्पोरेट घरानों से अपील की कि वह राजधानी दिल्ली के पांच बड़े स्टेडियमों को गोद लें और उसकी दशा सुधारें ताकि खिलाड़ियों को स्टेडियम स्तर पर कोई परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि अब समय जागने का आ गया है, अब समय आ गया है कि दुनिया को दिखाया जाये कि खेलों में हम भी किसी से कम नहीं है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS