ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
श्रीलंकाई एकदिवसीय टीम से बाहर हुए मलिंगा
By Deshwani | Publish Date: 5/10/2017 5:05:34 PM
श्रीलंकाई एकदिवसीय टीम से बाहर हुए मलिंगा

कोलंबो, (हि.स.) । तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को 13 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रहे पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट के मुताबिक मलिंगा को खराब फॉर्म और विश्व कप 2019 को ध्यान में रखते हुए टीम से बाहर रखा गया है। इस साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से मलिंगा ने केवल 13 एकदिवसीय मैच खेले हैं। हालांकि, इन 13 मैचों में उन्होंने 62.30 के औसत से 10 विकेट लिया है। 

 
इस बीच, एंजेलो मैथ्यूज एक बार फिर से टखने की चोट के कारण चयन के लिए अनुपलब्ध नहीं हो सके। टेस्ट कप्तान दिनेश चांदीमल और चामरा कपुगेदरा को भी पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया है।
 
श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है: उपुल थरंगा (कप्तान), दिनेश चांदीमल, निरोशन डिकवेला, लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, मिलिंडा सिरीवर्धने, चामरा कपुगेदरा, थिसारा परेरा, सीक्व्यू प्रसन्ना, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल, दुश्मांथा चमारारे, विश्वा फर्नांडो, अकिला धनंजय, जेफरी वंडेसरे। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS