ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
हिसार में 21 से 24 तक होंगे राज्य स्तरीय बास्केट-बाल के मुकाबले
By Deshwani | Publish Date: 4/10/2017 12:33:13 PM
हिसार में 21 से 24 तक होंगे राज्य स्तरीय बास्केट-बाल के मुकाबले

हिसार, (हि.स.) । राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत हिसार में बास्केट बाल के प्रदेश स्तरीय मुकाबले 21 से 24 अक्तूबर के बीच महाबीर स्टेडियम में करवाए जाएंगे।

बुधवार को जिला खेल अधिकारी सतविंद्र गिल ने बताया कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं संपन्न हो चुकी हैं। अब खेल महाकुंभ के प्रदेश स्तरीय मुकाबले अलग-अलग जिलों में करवाए जाएंगे। इसके तहत हिसार में बास्केट बाल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 21 से 24 अक्तूबर के बीच महाबीर स्टेडियम में आयोजित की जाएंगी। तीरंदाजी प्रतियोगिता 5 से 8 अक्तूबर के बीच फरीदाबाद में, एथलेटिक्स 7-10 अक्तूबर तक पंचकुला में, पैरा एथलेटिक्स व डीफ गेम्स 20 से 23 अक्तूबर तक रोहतक में तथा बेडमिंटन मुकाबले 22 से 25 अक्तूबर तक बहादुरगढ़ में आयोजित करवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग प्रतियोगिताएं 11 से 14 अक्तूबर तक भिवानी में, सर्किल कबड्डी 21 से 24 अक्तूबर तक कैथल में, साइकिलिंग 23 से 26 अक्तूबर तक कुरुक्षेत्र में, फुटबाल प्रतियोगिताएं 10 से 14 अक्तूबर तक करनाल में, जिम्रास्टिक 11 से 15 अक्तूबर तक अंबाला में, हैंड बाल 13 से 16 अक्तूबर तक नरवाना में, हॉकी 14 से 17 अक्तूबर तक सिरसा में, जूडो 12 से 15 अक्तूबर तक फतेहाबाद में, कबड्डी प्रतियोगिताएं 14 से 17 अक्तूबर तक पलवल में, खो-खो 9 से 12 अक्तूबर तक नारनौल में, नेट बॉल 15 से 18 अक्तूबर तक सोनीपत में तथा टेबल टेनिस स्पर्धाएं 13 से 16 अक्तूबर तक गुरुग्राम में आयोजित की जाएंगी।

इसी प्रकार ताईक्वांडो 7 से 10 अक्तूबर तक पानीपत में, टेनिस 15 से 18 अक्तूबर तक यमुनानगर में, तुग ऑफ वार 16 से 18 अक्तूबर तक चरखी दादरी में, वॉली-बाल 15 से 18 अक्तूबर तक कुरुक्षेत्र में, वेट लिफ्टिंग 15 से 17 अक्तूबर तक यमुनानगर में, 20 से 23 अक्तूबर तक लड़कों की रेसलिंग मेवात व लड़कियों की रेसलिंग रोहतक में तथा वुशु प्रतियोगिताएं 20 से 23 अक्तूबर तक रेवाड़ी में आयोजित करवाई जाएंगी। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 31 अक्तूबर को हिसार में आयोजित किया जाएगा।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS