ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
दिग्गज क्रिकेटरों ने राष्ट्र पिता को दी श्रद्धांजलि, की स्वच्छता अभियान की प्रशंसा
By Deshwani | Publish Date: 2/10/2017 4:42:01 PM
दिग्गज क्रिकेटरों ने राष्ट्र पिता को दी श्रद्धांजलि, की स्वच्छता अभियान की प्रशंसा

नई दिल्ली, (हि.स.) । महात्मा गांधी की 148वीं जयंती पर सोमवार को दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों ने राष्ट्र पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही क्रिकेटरों ने स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान की जमकर प्रशंसा की। 
 
ट्विटर पर गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तेंदुलकर ने देशवासियों को भारत को 'स्वच्छ' और 'स्वास्थ' दोनों के रूप में बनाने में योगदान करने के लिए कहा।
 
उन्होंने कहा कि हम में से हर एक भारत को स्वच्छ और स्वस्थ दोनों को बनाने में योगदान देना है। चलो आज गांधी जयंती के अवसर पर यह शुभ काम शुरू करें।
 
बायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि बापू को याद रखें। महात्मा गांधी, जिन्होंने हमारे बीच शांति और अहिंसा का मूल्य प्रदान किया। इस गांधी जयंती पर एक शांतिपूर्ण दुनिया के लिए मिलकर प्रतिज्ञा करें।
 
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा कि आप दुनिया में देखना चाहते हैं कि परिवर्तन होना चाहिए । महान महात्मा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। 
 
भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि महात्मा गांधी के जन्मदिवस और लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि। गैर-हिंसा के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय दिवस।
 
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि वह कितना संतुष्ट होगा, जो यह कह सकता है कि मेरा जीवन मेरा संदेश है। इस विशेष दिन पर गांधीजी के शब्दों और जीवन पर गौर करें।
 
बता दें कि 'स्वच्छता ईमानदारी है' महात्मा गांधी के जीवन का मंत्र था। गांधीजी ने अपने जीवनकाल में, व्यक्तिगत और सामुदायिक सफाई के लिए प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने 2 अक्टूबर, 2014 को 'स्वच्छ भारत अभियान' को 2019 तक 'स्वच्छ भारत' प्राप्त करने की दृष्टि से शुभारंभ किया और इस अभियान को आज तीन साल पूरे हो गये। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS