ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
ऑस्ट्रेलिया बाज नहीं आ रहा, अब भी जारी है ''जुबानी जंग''
By Deshwani | Publish Date: 19/9/2017 6:18:03 PM
ऑस्ट्रेलिया बाज नहीं आ रहा, अब भी जारी है ''जुबानी जंग''

 नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का टीम इंडिया ने विजयी आगाज कर दिया है। चेन्नई में हुए पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 27 रनों की करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ उसने 5 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी (79) और हार्दिक पांड्या (83) की पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे, लेकिन जैसे ही भारत की पारी खत्म हुई बारिश आ गई। बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवरों में 164 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 21 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी।

यूं तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैचों में अक्सर मैदान पर खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग और जुबानी जंग देखने को मिलती है, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व खिलाड़ियों ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया है।  
 
पहले ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार डेनिस फ्रीडमैन ने विराट कोहली को 'स्वीपर' बताया था. इसके बाद इस पत्रकार ने सचिन को लेकर एक फोटो और ट्वीट किया। डेनिस ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे एक टीशर्ट पहनकर खड़े हैं और इस टीशर्ट पर लिखा है- सचिन कौन? 
 
इन सबके बाद अब एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोन्स ने टीम इंडिया के खिलाफ 'जुबानी जंग' छेड़ दी है। चेन्नई वनडे में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद डीन जोन्स ने ट्वीट किया कि, भारत को मैच जीतने के लिए थोड़ी बारिश की जरुरत थी... ओके,  अब अगले मैच की तरफ। लेकिन भारतीय फैंस को डीन जोन्स का यह तंज पसंद नहीं आया और उन्होंने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS