ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
डेविस कप: रामकुमार जीते, युकी को मिली हार
By Deshwani | Publish Date: 16/9/2017 1:28:50 PM
डेविस कप: रामकुमार जीते, युकी को मिली हार

एडमंटन। भारत के रामकुमार रामनाथन ने कनाडा के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की, हालांकि युवी भांबरी को कड़े संघर्ष के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले दिन दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रही। दुनिया के 51वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव के खिलाफ दो सेट गंवाने के बाद युकी ने वापसी की, लेकिन 6-7, 4-6, 7-6, 6-4, 1-6 से हार गए।

 

वहीं विश्व रैंकिंग में 154वें स्थान पर काबिज रामकुमार ने ब्रेडेन शनूर को पहले एकल मैच में 5-7, 7-6, 7-5, 7-5 से हराया। यह मुकाबला तीन घंटे और 16 मिनट तक चला। भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने कहा कि लडक़ों ने काफी अच्छा खेला । राम ने हारा हुआ मुकाबला जीत लिया और युकी भी जीत के करीब पहुंच ही गया था।

 

उन्होंने कहा कि यदि हम ऐसे ही खेलते रहे तो कुछ भी संभव है। इस हार का दर्द युकी को कुछ समय तक रहेगा, क्योंकि शापोवालोव पर उसने दबाव बना लिया था। शुरुआत से शापोवालोव ने आक्रामक खेल दिखाया और युकी रक्षात्मक खेल में लगा रहा, लेकिन तीसरे सेट के बाद उसने वापसी की।

पांचवें सेट में जल्दी ब्रेक के बाद शापोवालोव ने फिर दबाव बना लिया। उसने तीसरे और छठे गेम में युकी की सर्विस तोड़ी।

 

युकी ने अपने खेल से साबित कर दिया कि दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी गाएल मोंफिल्स पर हाल ही में मिली जीत तुक्का नहीं थी और वह शीर्ष खिलाडिय़ों को टक्कर दे सकता है । हाल ही में राफेल नडाल, जो विल्फ्रेड सोंगा और जुआन मार्टिन डेल पोत्रो जैसे खिलाडिय़ों को हराने वाले शापोवालोव ने पहली बार पांच सेटों का मैच खेला और इसका पूरा श्रेय युकी को दिया। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS