ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
नडाल और सौरव गांगुली में एक समानता
By Deshwani | Publish Date: 11/9/2017 1:35:28 PM
नडाल और सौरव गांगुली में एक समानता

नई दिल्‍ली। स्‍पेन के राफेल नडाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वर्ष के अंतिम ग्रैंडस्‍लैम यूएस ओपन का पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। नडाल का यह करियर का तीसरा यूएस ओपन और कुल मिलाकर 16वां ग्रैंडस्‍लैम खिताब है। स्‍पेन के नडाल को वैसे तो क्‍ले कोर्ट का विशेषज्ञ खिलाड़ी माना जाता है लेकिन वे हर तरह के सरफेस पर कमाल का प्रदर्शन करते हैं। नडाल कोर्ट पर इतने तीखे शॉट लगाते हैं कि विपक्षी खिलाड़ी देखते ही रह जाता है। क्‍या आप जानते हैं कि स्‍पेन के नडाल और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने एक समानता है। ये दोनों ही खिलाड़ी मूल रूप से बाएं हाथ के खिलाड़ी नहीं थे लेकिन बाएं हाथ के खिलाड़ी के रूप में इन्‍होंने बड़ी सफलताएं हासिल की।
 
टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली दायें हाथ से लिखते हैं। वह गेंदबाजी भी दाएं हाथ से करते हैं। सौरव ने जब बचपन में क्रिकेट खेलना प्रारंभ किया था तो केवल इसलिए बाएं हाथ से बल्‍लेबाजी शुरू की ताकि अपने भाई की क्रिकेट किट इस्‍तेमाल कर सके। गौरतलब है कि सौरव के बड़े भाई स्‍नेहाशीष बाएं हाथ के बल्‍लेबाज थे. स्‍नेहाशीष पश्चिम बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं। भाई की बल्‍लेबाजी किट का इस्‍तेमाल करने के लिए ही सौरव ने बाएं हाथ से बैटिंग शुरू की और जल्‍द ही इसमें महारत हासिल कर ली। इसके बाद तो बाएं हाथ से बल्‍लेबाजी करना ही सौरव गांगुली की पहचान बन गया। वे लेफ्ट हैंड से बैंटिंग करते है और दाएं हाथ से बॉलिंग. कुछ ऐसा ही राफेल नडाल के साथ है। राफेल ने अपने चाचा टोनी नडाल की देखरेख में टेनिस खेलना शुरू किया।
 
टोनी टेनिस के पेशेवर खिलाड़ी रहे है। उन्‍होंने 3 साल की कच्‍ची उम्र में ही राफेल को कोर्ट ले जाना शुरू कर दिया। टोनी की पारखी निगाहों ने राफेल की प्रतिभा को जल्‍द ही पहचान लिया। टोनी ने इस बात को नोटिस किया कि राफेल दोनों हाथों का इस्‍तेमाल करते हुए बेहद तीखे फोरहैंड शॉट लगाते हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS