ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे फेडरर और देल पोत्रो
By Deshwani | Publish Date: 5/9/2017 5:35:34 PM
क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे फेडरर और देल पोत्रो

न्यूयार्क। जुआन मार्तिन देल पोत्रो ने दो सेट हारने के बाद पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में डोमिनिक थियेम को हराकर अमेरिकी ओपन पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना पांच बार के चैम्पियन रोजर फेडरर से होगा। अर्जेंटीना के 24वीं वरीयता प्राप्त देल पोत्रो ने आस्ट्रिलया के छठी वरीयता प्राप्त थियेम को 1-6, 2-6, 6-1, 7-6, 6-4 से हराया । देल पोत्रो ने 2009 फाइनल में फेडरर को हराकर एकमात्र ग्रैंडस्लैम जीता था ।
 
वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने जर्मनी के फिलीप कोलश्रेइबर को 6-4, 6-2, 7-5 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। कोलश्रेइबर के खिलाफ उनका रिकार्ड 12-0 का हो गया है । शीर्ष वरीयता प्राप्त रफेल नडाल ने अमेरिकी ओपन में 50वीं जीत दर्ज की ।अब वह रूस के आंद्रेइ रूबलेव से खेलेंगे जिन्होंने बेल्जियम के नौवी वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन को 7-5, 7-6, 6-3 से शिकस्त दी । नडाल ने अलेक्जेंडर डोलगोपोलोव को 6-2, 6-4, 6-1 से हराया । वह सेमीफाइनल में फेडरर से भिड़ सकते हैं।
 
महिला वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा का सामना क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की कोको वेंडेवेगे से होगा। एस्तोनिया की 418वीं रैंकिंग वाली केइया कानेपी भी अंतिम आठमें पहुंच गई जिसने रूस की डारिया कासात्किना को 6-4, 6-4 से हराया। अब वह अमेरिका की मेडिसन की से खेलेगी जिसने चौथी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना को 7-6, 1-6, 6-4 से मात दी ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS