ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
फ्रांसेस टियाफो को हरा रोजर फेडरर पांच सेट के मुकाबले जीते
By Deshwani | Publish Date: 31/8/2017 3:18:25 PM
फ्रांसेस टियाफो को हरा रोजर फेडरर पांच सेट के मुकाबले जीते

न्यूयॉर्क। उन्नीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रोजर फेडरर बुधवार (30 अगस्त) को यहां पांच सेट के तनावपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गये। फेडरर ने 70वीं रैंकिंग के अमेरिकी फ्रांसेस टियाफो को चुनौतीपूर्ण मुकाबले में 4-6, 6-2, 6-1, 1-6, 6-4 से पराजित किया और पीठ की चोट संबंधित चिंताओं को दरकिनार किया। इसके बाद उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इससे मेरे आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी होगी। शुरू में इस तरह के भावनात्मक उतार चढ़ाव के मुकाबलों में खेलना अहम है। यह दबाव मजेदार नहीं होता लेकिन आपको इससे गुजरना होता है।

 

करीब तीन हफ्ते पहले वह एलेक्सजेंडर ज्वेरेव से मांट्रियल फाइनल में हार गये थे, जिसके बाद यह उनका पहला मैच था। उन्होंने पीठ में सूजन के कारण इसके अगले हफ्ते हुए सिनसिनाटी ओपन से हटने का फैसला किया था। अपने रिकॉर्ड छठे अमेरिकी ओपन खिताब की कोशिश में जुटे फेडरर ने कहा, मैं दो हफ्ते पहले अपनी पीठ के मुद्दे को लेकर काफी चिंतित था लेकिन अब मैं ठीक हूं और अब यह बेहतर ही होगा।

 

तीसरे वरीय फेडरर की भिड़ंत अब रूस के मिखेल यूज्नी और स्लोवेनिया के ब्लाज कावसिच के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगी. इस 36 वर्षीय स्विस खिलाड़ी ने इस साल विम्बलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब अपने नाम किये और 2004 से 2008 तक अमेरिकी ओपन ट्रॉफी जीती।

 

उक्रेन की चौथी वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना और ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने बुधवार (30 अगस्त) को यहां बारिश से प्रभावित मैचों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनायी. वर्ष के अपने छठे और पहले ग्रैंडस्लैम खिताब की कवायद में लगी स्वितोलिना ने चेक गणराज्य की कैटरिना सिनियाकोवा को 6-0, 6-7 (5/7), 6-3 से हराया, जबकि थीम ने ऑस्ट्रेलिया के अलेक्स डि मिनौर को 6-4, 6-1, 6-1 से पराजित किया। 

 

विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 15 महीने के डोपिंग प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाली मारिया शारापोवा ने दूसरी रैंकिंग की सिमोना हालेप को हराया. उनका सामना अब हंगरी की 59वीं रैंकिंग की टिमिया बाबोस से होगा।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS