ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
टी-20 ग्लोबल लीग : अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सूची में हेल्स-अफरीदी शामिल
By Deshwani | Publish Date: 24/8/2017 4:51:00 PM
टी-20 ग्लोबल लीग : अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सूची में हेल्स-अफरीदी शामिल

जोहानसबर्ग। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और पाकिस्तानी विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की आठ टीमों की फ्रेंचाइजी आधारित टी20 ग्लोबल लीग के उद्घाटन संस्करण में हिस्सा लेने वाले 90 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। 

 

हेल्स ने श्रीलंका के खिलाफ ट्वेंटी-20 में केवल 64 गेंदों पर शानदार नाबाद 116 रन बनाये थे, जबकि अफरीदी ने पिछले हफ्ते इंग्लैंड के टी-20 लीग 42 गेंदों पर शतक लगाया था।

 

इन दोनों के अलावा खिलाड़ियों की सूची में ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, लसिथ मलिंगा, ब्रेंडन मैकुलम, इयोन मॉर्गन, केविन पीटरसन, कीरोन पोलार्ड, जेसन रॉय, स्टीवन फिन, अहमद शहजाद, बेन हिल्फेनहॉस और सईद अजमल के नाम भी शामिल हैं।

 

लीग में 13 देशों के खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा है। इन देशों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, हांगकांग, आयरलैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे शामिल हैं।

 

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने कहा कि टी 20 ग्लोबल लीग के लिए प्लेयर ड्राफ्ट एक बड़ा कदम है और खिलाड़ियों, कोचों और मालिकों के बीच इसकी खुशी अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। 

 

उन्होंने कहा कि दुनियाभर के खिलाड़ियों की इस लीग में दिलचस्पी बढ़िया है और प्लेयर ड्राफ्ट में खिलाड़ियों का चयन मुश्किल होने जा रहा है। गेल, मैकुलम, शहजाद, हेल्स, लेवी और हमारे अपने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फफ डु प्लेसिस उन बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने टी 20 में अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाए हैं। यह लीग नवंबर और दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के आठ शहरों में खेली जाएगी। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS