ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
विश्व इलेवन की टीम से खेलने को 15 खिलाड़ियों ने दी सहमति : सेठी
By Deshwani | Publish Date: 22/8/2017 9:50:28 AM
विश्व इलेवन की टीम से खेलने को 15 खिलाड़ियों ने दी सहमति : सेठी

कराची, (हि.स.)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को पुष्टि की कि अगले महीने लाहौर में होने वाली तीन टी -20 श्रृंखला खेलने के लिए सात अलग-अलग देशों के 15 खिलाड़ियों ने विश्व इलेवन की टीम से खेलने के लिए पाकिस्तान आने की सहमति दे दी है। 
 
पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पंजाब सरकार ने सप्ताह के लंबे दौरे के लिए 'राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा' को मंजूरी दे दी है।
 
उन्होंने ने कहा कि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी पाकिस्तान में विश्व इलेवन टूर्नामेंट खेलने के लिए सहमत हुए हैं। हालांकि, भारत ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है।
 
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और कोच एंडी फ्लावर के नेतृत्व में 15 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम दुबई में सात दिवसीय शिविर से पहले विश्व एकादश के खिलाफ 10 सितंबर से शुरू होने वाले तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलने के लिए लाहौर जाएगी।
 
सेठी ने कहा कि आईसीसी की एक सुरक्षा दल इस महीने के अंत में पाकिस्तान की यात्रा करेगी ताकि हमारी सुरक्षा योजना देख सके। उन्होंने कहा कि सभी मैच लाहौर में होंगे, "हालांकि यह मेरी इच्छा है कि हम कराची में कुछ मैचों का आयोजन कर सकें। 
 
गौरतलब है कि मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से किसी भी टेस्ट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। इस आतंकी हमले में छह पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और श्रीलंका के कुछ खिलाड़ी भी घायल हो गये थे। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS