ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
खेल
अंतरराष्ट्रीय टैंक बैथलॉन-2017 से बाहर हुआ भारत
By Deshwani | Publish Date: 12/8/2017 3:15:37 PM
अंतरराष्ट्रीय टैंक बैथलॉन-2017 से बाहर हुआ भारत

मॉस्को, (हि.स.)। रूस की राजधानी मास्को के अलाबीना रेंज में चल रहे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता टैंक बैथलॉन-2017 से भारत बाहर हो गया। भारत इस प्रतियोगिता में टी-90 के दो टैंको के साथ शामिल हुआ था लेकिन टैंको में तकनीकी खराबी आने की वजह से उसे बाहर कर दिया गया। 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने टी-90 के दो टैकों में से एक को प्रमुख तौर से रखा और दूसरे को रिजर्व रखा था, सेकन रेस के दौरान होनो ही टैको में तकनीकी खामियां आ गई, जिससे भारत को आयोग्य घोषित कर बाहर निकाल दिया गया। इस प्रतियोगिता की शुरुआत में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया था, जिससे इसे प्रतिस्पर्धा का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। ऐसे में इस प्रतियोगिता से बाहर होना भारतीय सेना के लिए निराशाजनक था।
इन खेलों में कुल 19 टीमों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता के अंतिम दौड़ में रूस, बेलारूस, कजाकिस्तान और चीन आगे हो गये हैं। हिस्सा ले रही हर टीम के अंदर 21 कर्मी होते हैं। जिसमें टीम के सदस्य के अलावा एक कोच और तकनीकी दिक्कतों से निपटने के लिए एक टीम होती है।
प्रतियोगिता के तीन राउंड होते हैं। पहले में सभी टीम अकेले-अकेले रेस में उतरती हैं। फिर 12 टीम दूसरे राउंड में पहुंचती है। फिर शीर्ष-4 अंतिम और फाइनल राउंड में जीत की दौड़ लगाती है। अब इन चारों में से ही कोई इस खेल का विजेता होगा। जिसमें से इस दौड़ में रूस और कजाकिस्तान टी-72 व बी3 टैंक, बेलारूस टी-72 और चीन 96बी टैंक के साथ शामिल हुए हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS