ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
खिलाड़ी आत्मसंतुष्टि से बचें : कोहली
By Deshwani | Publish Date: 11/8/2017 6:53:00 PM
खिलाड़ी आत्मसंतुष्टि से बचें : कोहली

कैंडी, (हि.स.)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम के खिलाड़ियों का सलाह देते हुए कहा है कि वह आत्मसंतुष्टि से बचें और श्रीलंका के खिलाफ कल से शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट पर ध्यान दें। बता दें कि भारतीय टीम पहले ही शुरूआती दोनों मैच जीतकर श्रृंखला जीत चुकी है। 

भारत टीम की श्रीलंका पर क्लीन स्वीप के लक्ष्य के साथ शनिवार को मैदान पर उतरेगी। यदि कोहली की टीम क्लीन स्वीप मे सफल होती है तो यह विदेशी धरती पर एक बड़ी टीम के खिलाफ पहला क्लीन स्विप होगा। 
 
कोहली ने टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कहा कि हमारे लिए यह एक और टेस्ट मैच खेलने जैसा है। हम पहले से ही सीरीज जीत चुके हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि हम लापरवाह हो गये हैं। हम इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि यह बीत चुका है| हमें वर्तमान में रहने की जरूरत है। हमें हर सत्र और खेल का सम्मान करना चाहिए। हम वास्तव में यही तलाश कर रहे हैं। कोहली ने संकेत दिया कि बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को आखिरी टेस्ट में मौका मिल सकता है। उन्होंने कहा कि कुलदीप धर्मशाला में खुद को साबित कर चुके हैं और कल उनके पास खेलने का अच्छा मौका है। 
 
गौरतलब है कि कोलंबो टेस्ट में भारत को जीत दिलाने के तुरंत बाद हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद कल के मैच में कुलदीप के खेलने की संभावनाएं ज्यादा हैं। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS