ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
घरेलू स्तर पर खेल में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित करे पीसीबी: मियांदाद
By Deshwani | Publish Date: 11/8/2017 4:24:11 PM
घरेलू स्तर पर खेल में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित करे पीसीबी: मियांदाद

इस्लामाबाद, (हि.स.)। पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कोच जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कहा है कि वे भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों को बहाल करने के बजाय घरेलू स्तर पर खेल में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित करें।
मियांदाद ने जोर देकर कहा कि पीसीबी भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने की बजाए अपने घरेलू क्रिकेट पर निवेश करके देश के क्रिकेट के स्तर को बढ़ा सकता है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना ​​है कि हम भारत के खिलाफ खेलने के बजाय घरेलू क्रिकेट पर निवेश करके हमारे खेल के स्तर को बढ़ा सकते हैं। हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को हराया है और मुझे यकीन है कि भविष्य में इसे दोहराते रहेंगे। हमें घरेलू क्रिकेट पर ध्यान देने की जरूरत है। अन्य देश इस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और हमें उस मोर्चे पर पीछे नहीं रहना चाहिए। 
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने संबंधों को बहाल करने के लिए पाकिस्तान के अनुरोध को बार-बार दबाया है लेकिन पीसीबी चाहता है कि 2015-2023 के बीच होने वाले छह श्रृंखलाओं को भारतीय क्रिकेट बोर्ड पूरा कराये। हालांकि यह पैसला भारत सरकार से मंजूरी के अधीन है।
बतादें कि पीसीबी ने 2014 में हुए हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) का बीसीसीआई द्वारा सम्मान न किये जाने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी में हैं। इसके लिए पीसीबी ने ब्रिटिश वकील को भी किराए पर लिया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS