ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
चीन ओपन के लिए शारापोवा ने वाइल्डकार्ड निमंत्रण स्वीकार किया
By Deshwani | Publish Date: 8/8/2017 6:05:00 PM
चीन ओपन के लिए शारापोवा ने वाइल्डकार्ड निमंत्रण स्वीकार किया

बीजिंग, (हि.स.)। पांच बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा ने अक्टूबर में चीन ओपन में हिस्सा लेने के लिए वाइल्डकार्ड निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। शारापोवा 2012 में चीन ओपन के फाइनल में पहुंची थी और 2014 में खिताब भी जीता था। 
 
रूसी टेनिस स्टार शारापोवा विंबलडन और पूरे ग्रासकोर्ट सीज़न में जांघ की चोट के कारण नहीं खेल पायी थीं। साथ ही बाएं हाथ में दर्द के कारण उन्होंने स्टैनफोर्ड क्लासिक से नाम वापस ले लिया था। इसके अलावा चोट के कारण ही उन्होंने इस सप्ताह टोरंटो में रोजर्स कप में भी हिस्सा नहीं लिया। 
 
शारापोवा ने कहा कि मुझे यह घोषणा करने में बहुत खुशी है कि मैं बीजिंग लौटकर चीन ओपन में खेलना चाहूंगी। यह विशेष रूप से रोमांचक है क्योंकि इस साल यह एशिया में मेरा पहला टूर्नामेंट होगा। इस बीच, विंबलडन चैंपियन गर्बाइन मुगुर्ज़ा, कैरोलिन वोज़्नियाकी, वीनस विलियम्स, झांग शुआई और पेंग शुआई भी बीजिंग ओपन में हिस्सा लेंगी। चीन ओपन 24 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलेगा। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS