ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
टेबल टेनिस लीग में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रभावित हैं पीटर एंगल
By Deshwani | Publish Date: 8/8/2017 5:03:48 PM
टेबल टेनिस लीग में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रभावित हैं पीटर एंगल

नई दिल्ली, (हि.स.)। हाल ही में संपन्न हुए अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग टीम आरपी-एसजी मैवेरिक्स टीम का हिस्सा रहे पीटर एंगल ने कहा कि वह इस लीग में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से रोमांचित हूं। 63 वर्षीय जर्मनी के राष्ट्रीय कोच पीटर एंगल ने स्वीकार किया कि भारत में टेबल टेनिस लीग सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।
 
उन्होंने कहा कि पेशेवर लीग भारतीय खिलाड़ियों के लिए सही एक्सपोजर लाने के मामले में एक बढ़िया कदम है। भारत में इस प्रकार की लीग का होना जरूरी है। कहा कि हालांकि सिर्फ एक लीग से भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। हालांकि इस लीग के जरिये खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिला ।
 
नीदरलैंड्स की एलेना तिमिना,जो शेज चैलेंजर्स के कोच थीं ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह लीग के प्रारूप से प्रभावित थीं। उन्होंने कहा कि आयोजकों ने लीग के लिए असाधारण काम किया है। उन्होंने प्लेयर पूल के पीछे बढ़िया सोच रखी है जो कि महत्वपूर्ण था। हालांकि हम फाइनल में जीत नहीं पाए। इसके बावजूद मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हूं। 
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय पुरुष पहले से ही अंतरराष्ट्रीय मानकों के बराबर हैं| महिलाओं को इस तरह लीग से बहुत फायदा हो सकता है। उनके पास बहुत प्रतिभा है, लेकिन उनके फिटनेस स्तरों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS