ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
पीठ दर्द के कारण हेराथ तीसरे टेस्ट से बाहर
By Deshwani | Publish Date: 8/8/2017 1:41:14 PM
पीठ दर्द के कारण हेराथ तीसरे टेस्ट से बाहर

कोलंबो, (हि.स.)। पीठ दर्द के कारण श्रीलंका के अनुभवी स्पिनर रंगाना हेराथ भारत के खिलाफ पल्लेकल में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं। 39 वर्षीय हेराथ ने कोलंबो में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 53 रनों से मिली करारी हार के बाद पीठ दर्द की शिकायत की थी।
 
श्रीलंका के क्रिकेट मैनेजर अस्का गुरुसिंहा ने कहा कि हेराथ पर पिछले तीन हफ्तों में काफी बोझ डाला गया है। जिसके बाद अब उन पर जोखिम नहीं लेने का फैसला लिया गया है। गुरुसिंहा ने कहा कि हेराथ ने पिछले तीन टेस्ट मैचों में करीब 200 ओवर किये हैं| अब हम और जोखिम नहीं लेना चाहते। 
 
वहीं, हेराथ ने बताया कि वह टीम के साथ कैंडी जाने के बजाय कोलंबो में ही रहकर उपचार करायेंगे। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में हेराथ का बेहद व्यस्त कार्यक्रम रहा था। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक दिवसीय टेस्ट मैचों में 71.1 ओवर की गेंदबाजी की और भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में कुल 91 ओवर गेंदबाजी की। नतीजतन, पहले से घायल नुवान प्रदीप और हेराथ की जगह दो नये खिलाड़ियों को श्रीलंकाई टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा।
 
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका 2-0 से पीछे चल रहा है। श्रृंखला का अंतिम मैच 12 अगस्त को पल्लेकल में खेला जायेगा। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS