ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे जडेजा, आईसीसी ने किया निलंबित
By Deshwani | Publish Date: 6/8/2017 7:28:39 PM
तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे जडेजा, आईसीसी ने किया निलंबित

 दुबई, (हि.स.)। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले करारा झटका लगा है। कोलंबो टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे जडेजा को 24 महीने की अवधि में छह डिमेरिट अंक पाने के कारण श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से निलंबित कर दिया गया है। 

 

शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के दौरान जडेजा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता के तहत लेवल-2 के तहत दोषी पाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपने बयान में कहा गया है कि जडेजा को आचार संहिता की उस धारा के अंतर्गत दोषी पाया गया है, जिसमें खिलाड़ी, अंपायर या किसी अधिकारी की तरफ गेंद को खतरनाक या अनुचित तरीके से फेंकने का उल्लेख है।

 

शनिवार को 58वें ओवर को पूरा कर जडेजा ने गेंद को बल्लेबाज़ पर फेंका, बल्लेबाज दीमुथ करूणारत्ने ने अपना क्रीज नहीं छोड़ा। जिसके बाद मैदानी अंपायरों ने जडेजा को गेंद को खतरनाक तरीके से फेंकने का दोषी पाया। 

 

बता दें कि अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट के दौरान आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जडेजा पर 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया था और तीन दोषपूर्ण अंक दिये गये थे और कोलंबो टेस्ट की घटना के बाद उन्हें तीन दोषपूर्ण अंक और दिये गये नतीजतन, 12 अगस्त से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS