ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
स्टीवन फिन की इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी
By Deshwani | Publish Date: 1/8/2017 3:18:19 PM
स्टीवन फिन की इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी

लंदन, (हि.स.)। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। स्टीवन फिन को चोटिल मार्क वुड की जगह टीम में शामिल किया गया है। फिन ने अपना आखिरी टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इस टेस्ट में बांग्लादेश ने मेहमान इंग्लैंड टीम को पराजित किया था।
 
बता दें कि वुड चोटिल होने की वजह से तीसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे। उनकी जगह टोबी रोलैंड-जोन्स को खिलाया गया था, ये उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच था।
 
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान में टेस्ट सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना चुकी है। तीसरे टेस्ट में रोलैंड-जोन्स पूरे मैच में 8 विकेट लिये थे। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ डीन एल्गर ने शानदार शतक जमाया। मगर वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मोईन अली ने डीन एल्गर (136) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद अली ने अपनी फिरकी का जादू चलाते हुए कगिसो रबाडा और मोर्ने मोर्कल को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक ली थी।
 
इंग्लैंड टीम इस प्रकार है: एलेस्टर कुक, केटन जेनिंग्स, टॉम वेस्टले, जो रूट (कप्तान), दाविद मालन, बेन स्टोक्स, जॉनी बैरस्टो, मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, टोबी रॉलेंड-जोन्स, जेम्स एंडरसन, स्टीवन फिन और लियाम डॉसन।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS