ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान खालिद महमूद को पड़ा दिल का दौरा, हालत गंभीर
By Deshwani | Publish Date: 31/7/2017 1:22:32 PM
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान खालिद महमूद को पड़ा दिल का दौरा, हालत गंभीर

ढाका, (हि.स.)। बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान खालिद महमूद को दिल का दौरा पड़ा है, जिससे उनकी हालत काफी गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाये जाने की संभावना है। महमूद को शनिवार की सुबह दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें ढाका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। 
महमूद के एक परिवार के सदस्य ने पुष्टि की है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) आज दोपहर हवाई अड्डे के लिए एक एम्बुलेंस की व्यवस्था कर रहा है। पिछले हफ्ते बुधवार को अपना 46 वें जन्मदिन पर मनाये इस ऑलराउंडर को रविवार को ढाका में यूनाईटेड अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में स्थानांतरित किया गया ।
 
महमूद, जो कि वर्तमान में टीम के मैनेजर और बोर्ड निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं, बांग्लादेश के तीसरे टेस्ट कप्तान थे। उन्होंने 12 टेस्ट और 77 एकदिवसीय मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है। वह 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सेवानिवृत्त हुए और बाद में कोचिंग और प्रशासन में शामिल हुए।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS