ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
खेल मंत्री गोयल ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को किया सम्मानित
By Deshwani | Publish Date: 27/7/2017 1:51:50 PM
खेल मंत्री गोयल ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को किया सम्मानित

नई दिल्ली, (हि.स.)। खेल मंत्री विजय गोयल ने गुरूवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला विश्वकप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। 
गोयल ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम भले ही मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले में नौ रन से हार गई हो,लेकिन उन्होंने पूरे देश के दिलों को जीत लिया है।
उन्होंने कहा कि हमारी महिला क्रिकेट टीम ने बहुत अच्छा किया है कि उनके लिए किसी भी प्रकार की प्रशंसा कम होगी। विश्व कप में उपविजेता होने के बावजूद मुझे लगता है कि महिला टीम ने फाइनल जीता है क्योंकि उन्होंने पूरे देश के दिलों को जीत लिया है और पूरे देश के दिलों को जीतना इतनी बड़ी बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है, 'हमें आप पर गर्व है' और यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि यदि आप खेलते हैं, तो आप बढ़ेंगे'।
खेल मंत्री ने आगे कहा कि 50 ओवर के टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के बाद देशभर के लोग महिला क्रिकेटरों के बारे में अधिक जागरूक हो गए हैं। विश्व कप से पहले महिला टीम के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन अब विश्व कप के खिताबी मुकाबले के बाद लोग सभी महिला खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं| इसलिए मैं मिताली राज और उनकी पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं। मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भी बधाई देना चाहता हूं। साथ ही कोच, टीम मैनेजर और सहायक स्टाफ को भी बधाई देना चाहता हूं। 
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने आईसीसी महिला विश्व कप के एक रोमांचक मुकाबले में भारत को 9 रन से हराकर विश्व कप पर कब्जा किया। इंग्लैंड की तरफ से अन्ना श्राबोलल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 46 रन देकर 6 विकेट लिये। 229 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम एक समय तीन विकेट पर 191 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। आखिरी 12 गेंदों पर टीम को जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी, लेकिन भारतीय टीम 219 रनों पर ही सिमट गई। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS