ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
हार्दिक के पास टेस्ट में बेहतरीन देने का शानदार मौका : कोहली
By Deshwani | Publish Date: 25/7/2017 5:49:55 PM
हार्दिक के पास टेस्ट में बेहतरीन देने का शानदार मौका : कोहली

गाले,  (हि.स.)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के शामिल होने का संकेत देते हुए कहा कि हार्दिक के पास टेस्ट में अपना बेहतरीन देने का शानदार मौका है।


पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर कोहली ने कहा कि हमे हार्दिक पांड्या जैसा एक बेहतरीन खिलाड़ी मिला है, जिसे विकेट लेने की आदत है। उनके पास खेलने का बहुत अच्छा मौका है। उनके रहने से टीम में संतुलन रहता है साथ ही एक अतिरिक्त बल्लेबाज को भी खिलाने का मौका मिलता है।


कोहली से जब पूछा गया कि केएल राहुल और विजय की अनुपस्थिति में क्या रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे तो उन्होंने कहा कि रोहित ने कभी टेस्ट में पारी की शुरुआत नहीं की है और हम इस तरह के प्रयोग करना भी नहीं चाहेंगे। हमारे पास टीम में विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं और वे ही निश्चित रूप से पारी की शुरुआत करेंगे। हालांकि कोहली ने स्वीकार किया कि मुरली विजय और राहुल का बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से बुखार के कारण राहुल टीम से बाहर हैं, लेकिन खुशी की बात यह है कि वह कुछ दिनों में टीम में शामिल हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल हमारे लिए एक स्थापित और बेहतरीन खिलाड़ी है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS