ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
डेविड फेरर ने जीता स्वीडिश ओपन का खिताब
By Deshwani | Publish Date: 24/7/2017 3:35:59 PM
डेविड फेरर ने जीता स्वीडिश ओपन का खिताब

स्वीडन,  (हि.स.)। स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर ने स्वीडिश ओपन का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में फेरर ने सीधे सेटों में एलेक्जेंडर डॉल्गोपालोव को मात दी। इसी के साथ ही लगभग दो वर्षों बाद फेरर ने अपना पहला एटीपी टूर खिताब जीता। फेरर ने एक घंटा और 26 मिनट तक चले मुकाबले में डॉल्गोपालोव को 6-4, 6-4 से हराया।
 
एटीपी वेबसाइट ने फेरर के हवाला से कहा कि दो साल तक मैं कोई भी खिताब जीतने में असफल रहा हूं। इसलिए इस जीत से मैं वास्तव में खुश हूं।
 
उन्होंने कहा कि मैं लगातार टेनिस खेल रहा हूं और मुझे अभी भी प्रेरणा मिल रही है। मुझे पता है कि शीर्ष 10 में वापस जाना बहुत कठिन होगा, लेकिन अगर मैं इस हफ्ते की तरह प्रतिस्पर्धी बना रहूं तो मैं अगले साल तक निश्चित रूप से खेलूंगा। मैं अभी भी टेनिस खेलने का आनंद ले रहा हूं। 
 
बता दें कि फेरर का यह 27वां एटीपी वर्ल्ड टूर का खिताब है, जो कि बिना ग्रैंड स्लैम जीते ओपन एरा का यह रिकार्ड है। फेरर ने पहले रैकिंग में तीसरे स्थान पर थे और वर्तमान में वह 46वें स्थान पर हैं। इस खिताबी जीत के साथ ही उन्हें 13 स्थानों का फायदा होगा। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS