ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
कंधे की सर्जरी करायेंगे क्रिस लिन
By Deshwani | Publish Date: 24/7/2017 3:34:17 PM
कंधे की सर्जरी करायेंगे क्रिस लिन

मेलबर्न, (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन ने अपने बायें कंधे की सर्जरी कराने का निर्णय लिया है। जिसके बाद वो लगातार चौथे ग्रीष्म सीजन का हिस्सा नहीं बन पायेंगे। 27 वर्षीय लिन इस वर्ष के शुरूआती दौर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण के दौरान अपना बायां कंधा चोटिल करा बैठे थे। पिछले दो सालों में तीसरी बार लिन का कंधा चोटिल हुआ है। 
 
नतीजतन, लिन वेस्टइंडीज और बांग्लादेश में होने वाली टी -20 लीग और सितंबर और अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे से बाहर रहेंगे। 
 
लिन ने कहा कि मैं प्रत्येक टूर्नामेंट से पहले इस उम्मीद के साथ प्रशिक्षण करता हूं कि कुछ सुधार आयेगा। लेकिन प्रशिक्षण के बाद मुझे कष्टप्रद पीड़ा हो रही थी। हालांकि मुझे आशा है कि मैं बिग बैश लीग में हिस्सा ले सकूंगा। 
 
उन्होंने कहा कि मुझे कैरेबियाई प्रीमियर लीग में बुधवार को खेलना था, लेकिन इस दर्द के कारण मैंने लीग से नाम वापस ले लिया। इसके बाद मैंने सर्जरी कराने का निश्चय लिया। इसके लिए मुझे थोड़ा सा खर्च करना होगा, लेकिन शारीरिक और मानसिक रूप से मुझे आराम हो जायेगा। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS