ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
अमेरिका ओपन बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों की शानदार शुरूआत
By Deshwani | Publish Date: 20/7/2017 7:30:12 PM
अमेरिका ओपन बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों की शानदार शुरूआत

नई दिल्ली, (हि.स.)। अमेरिका ओपन बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शुरूआत की है। पुरूष वर्ग में जहां भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पी. कश्यप, एच.एस. प्रणय, समीर वर्मा और हर्षील दानी अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। महिला वर्ग में रितुपुर्णा दास और श्रीकृष्ण प्रिया कुदारावल्ली ने भी अच्छा प्रदर्शन कर दूसरे दौर में प्रवेश हासिल कर लिया है।

 
इनके अलावा युगल वर्ग में भारत को कामयाबी हाथ लगी है। महिला युगल वर्ग में जाकमपुडी मेघाना और पूर्विशा एस. राम की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंची है, जबकि पुरूष युगल में मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी की जोड़ी ने भी दूसरे दौर में जगह बनायी। 
 
कश्यप ने दक्षिण कोरिया के ली ह्यून को 21-16, 10-21, 21-19 से मात दी। वहीं, प्रणय ने ऑस्ट्रिया के लुका राबेर को 21-9, 21-15 से हराया। वहीं, हर्षील ने मेक्सिको के खिलाड़ी आर्तुरो हर्नादेज को 21-13,21-9 से हराया, जबकि समीर ने वियतनाम के होआंग नाम नियुयेन को 21-5,21-10 से मात दी।
 
महिला वर्ग में रितुपुर्णा ने कनाडा की राशेल होंडेरिच को 21-16, 21-18 से हराया। जबकि प्रिया ने इंग्लैंड की फोंटेनी मीका चापमान को 21-13, 21-16 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
 
युगल में जाकमपुडी मेघाना-पूर्विशा एस. राम की जोड़ी ने जापान की रीरा कावाशिमा और साओरी ओजाकी की जोड़ी को 21-16, 14-21, 21-14 से हराया। पुरुष युगल में मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी की जोड़ी ने कनाडा की जेसन एंथोनी हो-शुएई और नेल याकुरा की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-15, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में कदम रखा।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS