ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
ड्रा हमारे लिए बेहतर रिजल्ट : लुइस
By Deshwani | Publish Date: 20/7/2017 3:29:33 PM
ड्रा हमारे लिए बेहतर रिजल्ट : लुइस

नई दिल्ली,  (हि.स.)।भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम के मुख्य कोच लुइस नॉर्दन डि मटोस ने गुरुवार को फीफा अंडर-17 विश्व कप की तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि विश्व कप के लिए भारतीय टीम की तैयारी अच्छी है। टीम अच्छी है और कड़ी मेहनत कर रही है।
 
विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि टीम पहली बार बड़े टूर्नामेंट में बड़ी टीमों के खिलाफ पहली बार खेल रही है। हमारी जीतने की पूरी कोशिश रहेगी|हालांकि ड्रा भी हमारे लिए बेहतर रिजल्ट है।
उन्होंने कहा कि यूरोपीय दौरे पर खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे विश्व कप मे टीम को काफी फायदा मिलेगा। कोच यहाँ आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से मुखातिब थे। कोच के साथ भारतीय टीम के सदस्य राहुल और शुभम भी मौजूद थे।
शुभम और राहुल ने यूरोपीय दौरे पर बेनिफिका के खिलाफ मैच को अपने जीवन का सबसे शानदार मैच बताया। इस मैच में भारतीय टीम 2-0 से पिछड़ने के बाद मैच को 2-2 से ड्रा कराने में सफल रही थी।टीम के प्रेरणा के बारे में पूछने पर शुभम ने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी संघर्ष करके टीम में आये हैं और सभी एक दूसरे के प्रेरणा हैं। आइडियल खिलाड़ी के बारे में पूछने पर शुभम ने सुनील छेत्री और राहुल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS