ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
जिम्बाब्वे ने अंतिम एकदिवसीय में श्रीलंका को हराया, श्रृंखला 3-2 से जीती
By Deshwani | Publish Date: 10/7/2017 7:45:31 PM
जिम्बाब्वे ने अंतिम एकदिवसीय में श्रीलंका को हराया, श्रृंखला 3-2 से जीती

हंबनटोटा, (हि.स.)। पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर श्रृंखला 3-2 से अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने पहली बार श्रीलंका के खिलाफ कोई श्रृंखला जीती है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाये थे। जवाब में जिम्बाब्वे ने 38.1 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

जिम्बाब्वे की तरफ से हैमिल्टन मास्कादजा ने 73, सोलोमन मायर ने 43 और सुसाकांदा ने 37 रन बनाए। हालांकि जीत के हीरो सिकंदर रजा रहे, जिन्होंने दबाव की स्थिति में धैर्य का परिचय देते हुए नाबाद 27 रन बनाकर टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। श्रीलंका की ओर से अकिला धनंजया ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं लसिथ मलिंगा ने 2 और असेला गुणरत्ने ने एक विकेट लिया।
इससे पहले, जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। दानुस्का गुनातिलके (52) और असेला गुनारत्ने (नाबाद 59) के अर्धशतकों की बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाये। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल तीन रनों पर डिकवेला को टेंडई चेतारा ने मूर को हाथों कैच कराकर श्रीलंका को पहला झटका दिया। इसके बाद 13 रनों पर कुशाल मेंडिस को सिंकदर रजा ने क्रिमर के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। मेंडिस ने 1 रन बनाया। सिंकदर रजा ने उपुल थरंगा को 31 के स्कोर पर बोल्ड कर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया। थरंगा ने 6 रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मैथ्यूज ने दानुस्का गुनातिलके के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 78 के कुल स्कोर पर मैथ्यूज 24 रन बनाकर क्रिमर का शिकार बने। क्रिमर की गेंद पर मसाक्दजा ने मैथ्यूज का कैच पकड़ा। मैथ्यूज के बाद असेला गुनारत्ने खेलने आये। गुनातिलके और गुनारत्ने के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई। 119 के कुल स्कोर पर गुनातिलके को पगबाधा कर विलियम्स ने श्रीलंका को पाचवां झटका दिया। गुनातिलके ने 52 रनों की पारी खेली। इसके बाद श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज टीककर नहीं खेल सका और 50 ओवर में श्रीलंकाई टीम 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन ही बना सकी। असेला गुनारत्ने 59 रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे की तरफ से सिंकदर रजा ने 3, ग्रीम क्रिमर ने 2 और टेंडई चेतारा,सिन विलिम्स व मेलक्लोम वालर ने 1-1 विकेट लिया।
 
गौरतलब है कि पहले एकदिवसीय में जिम्बाब्वे ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरे एकदिवसीय में श्रीलंका ने वापसी करते हुए जिम्बाब्वे को सात विकेट से हराया। तीसरे एकदिवसीय में एक बार फिर श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया। इसके बाद जिम्बाब्वे ने वापसी करते हुए बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ-लुईस नियम की बदौलत श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर श्रृंखला 2-2 से बराबरी कर ली थी और आखिरी मैच जीतकर जिम्बाब्वे ने इतिहास रच दिया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS