ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
तीसरा वनडे : वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
By Deshwani | Publish Date: 30/6/2017 11:37:42 AM
तीसरा वनडे : वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 नार्थ साउंड (एंटीगा), (हि.स.)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच (आज) शुक्रवार को नॉर्थ साउंड एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था, जबकि 25 जून को क्वींस पार्क ओवल में खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 105 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को जीतकर अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी, वहीं वेस्टइंडीज का इरादा सीरीज में वापसी करने की होगी। 

दूसरे वनडे में टीम इंडिया के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। वह अपने प्रदर्शन को इस मैच में भी जारी रखना चाहेंगे। मैच में ओपनर अजिंक्य रहाणे ने करियर का तीसरा शतक जमाया था। वहीं, कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने शानदार अर्धशतक ठोके थे। अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह भी मध्यक्रम में अच्छा करना चाहेंगे। पिछले मैच में युवराज सिंह केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए थे, वहीं महेंद्र सिंह धौनी पारी खत्म होने तक 13 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे. युवा आलराउंडर हार्दिक पांड्या और केदार जाधव की मौजूदगी से मेहमान टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी। 
गेंदबाजी विभाग में भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव फिर से आक्रमण की अगुवाई करेंगे, जिसमें पांड्या भी अपनी भूमिका निभाएंगे। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अश्विन और कुलदीप यादव के कंधों पर होगी। 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप ने दूसरे वनडे में प्रभावित किया था, उन्होंने नौ ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट झटके थे। इस मैच में भी उनसे काफी उम्मीदें होंगी। ऋषभ पंत को इस मैच के जरिये वनडे डेब्‍यू का मौका मिलता है या नहीं यह देखना होगा, क्योंकि कप्‍तान विराट कोहली मैच से पहले पंत को डेब्यू करवाने का संकेत दे चुके हैं। 

संभावित टीमें... 
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत।
 
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, देवेंद्र बिशु, रोस्टन चेज, मिगुएल कमिंस, कायले होप, शाई होप, अल्‍जारी जोसफ, एविन लुईस, जेसन मोहम्मद, एशले नर्स, कीरन पावेल और रोवमैन पावेल।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS