ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
टीम इंडिया नाम जुड़ेगा 600 का जादुई आंकड़ा
By Deshwani | Publish Date: 30/6/2017 11:24:34 AM
टीम इंडिया नाम जुड़ेगा 600 का जादुई आंकड़ा

नई दिल्ली, (हि.स.)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच के साथ ही भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में विदेशी जमीन पर 600 मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। भारत से पहले सिर्फ पाकिस्तानी टीम यह मुकाम हासिल कर चुकी है। 

भारत ने अभी तक कुल 914 मैच खेले हैं। इनमें से 463 मैच जीते हैं और 404 में उसे हार मिली है। 40 मैच ऐसे हैं जिनका कोई नतीजा निकला। घरेलू मैदान पर भारत ने कुल 315 वनडे मैच खेले हैं, इनमें से उसे 183 में जीत मिली है और 121 में भारत हारा है। 2 मैच टाई रहे हैं और 9 का कोई नतीजा नहीं निकला। 

अगर विदेशी जमीन पर खेले गए मैचों की बात करें तो भारत ने 599 में से 280 में जीत हासिल की है। 283 भारत हारा है और 5 मैच टाई रहे हैं 31 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने कुल 700 मैच विदेशी धरती पर खेले हैं। पाकिस्तान ने इनमें से 354 मैच जीते हैं और 325 हारी है। 7 मैच टाई रहे हैं और 14 का कोई नतीजा नहीं रहा। 

इसके अलावा, श्रीलंका ने 553 मैचों में 226 में जीत हासिल की है। वेस्ट इंडीज ने (519), ऑस्ट्रेलिया (473), न्यू जीलैंड ने (438) मैच विदेशी धरती पर खेले हैं। इंग्लैंड की टीम ने कुल 408 मैच अपनी जमीन के बाहर खेले हैं। इनमें से उसे 183 में जीत मिली है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS