ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
ऑस्ट्रेलिया ओपन : साइना, सिंधु, श्रीकांत और प्रणीत क्वार्टर फाइनल में
By Deshwani | Publish Date: 22/6/2017 7:34:02 PM
ऑस्ट्रेलिया ओपन : साइना, सिंधु, श्रीकांत और प्रणीत क्वार्टर फाइनल में

नई दिल्ली, (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन में गुरूवार को भी भारतीय खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन जारी रही। मौजूदा विजेता साइना नेहवाल, पी.वी. सिंधु, किदांबी श्रीकांत और बी.साई. प्रणीत ने आज टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में मलयेशिया की सोनिया चेह को मात दी।

साइना ने 2014 में भी इस प्रतियोगिता का खिताब जीता था। उन्होंने गुरुवार को एक घंटे दो मिनट तक चले इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में सोनिया को 21-15, 20-22, 21-14 से मात देकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वॉर्टर फाइनल में 16वीं विश्व वरीयता प्राप्त साइना का सामना छठी विश्व वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी सुन यु से होगा। 
साइना से पहले किदाम्बी श्रीकांत और बी. साई प्रणीत ने यहां पुरुष एकल के दूसरे दौर में रोमांचक जीत दर्ज करके 7,50,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई सुपर सीरीज में 'आल इंडियन क्वॉर्टर फाइनल' की नींव रखी। इसके बाद ओलिंपिक रजत पदक विजेता पी. वी. सिंधु भी महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई। सिंधु ने चीन की चेन शियाओशिन को सीधे गेम में हराया। 
पिछले सप्ताह इंडोनेशियाई ओपन के सेमीफाइनल में सोन वान हो को हराने वाले श्रीकांत ने वर्ल्ड नंबर 1 इस कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ फिर से अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें 57 मिनट तक चले मैच में 15-21, 21-13, 21-13 से हराया। एक अन्य मैच में साईं प्रणीत ने चीन के हुआंग युक्सियांग को 64 मिनट तक चले मैच में 21-15, 18-21, 21-13 से पराजित किया। दिलचस्प बात यह है कि श्रीकांत और प्रणीत अप्रैल में सिंगापुर ओपन के फाइनल में भिड़े थे। प्रणीत ने वह मैच जीता था। 
महिला एकल में 5वीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने चेन को 46 मिनट में 21-13, 21-18 से हराया। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने शिहो तनाका और कोहारु योनेमोतो की सातवीं वरीयता प्राप्त जापानी जोड़ी को 21-18, 18-21, 13-21 से शिकस्त दी। सात्विक साइराज रानिकरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी हालांकि चीनी ताइपै के चेन हुंग लिंग और वांग ची लिन की 8वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 16-21, 18-21 से हार गई।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS