ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
जाधव और पांड्या मे अपार संभावना : राहुल द्रविड़
By Deshwani | Publish Date: 21/6/2017 5:58:24 PM
जाधव और पांड्या मे अपार संभावना : राहुल द्रविड़

नई दिल्ली, (हि.स.)। आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में टीम में युवा बल्लेबाज केदार जाधव ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया है। यही वजह है कि पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने उनके बैटिंग क्रम को बदलने की सलाह दी है।
राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम को आगामी शुक्रवार से शुरू हो रहे विंडीज दौरे के लिए खेल रहे ग्यारह खिलाड़ियों में प्रयोग करने की सलाह दी है। द्रविड़ ने युवा बल्लेबाज केदार जाधव को अगले दौरे पर ज्यादा जिम्मेदारी देने की बात कही है। उन्होंने कहा जब आपके पास हार्दिक पंड्या जैसा खिलाड़ी हैं जिसके पास भारतीय टीम को आखिरी समय में भी बचाने की क्षमता है, ऐसे में केदार जाधव का नीचे बल्लेबाजी कराना ठीक नहीं है।
द्रविड़ का कहना है कि ‘पंड्या गेंदबाजी भी कर रहे हैं| उन्हें कुछ मैचों में चार या पांच नंबर पर बल्लेबाजी की जरूरत है ताकि वह अपने आप को और बेहतर कर सकें और ऐसे ऑलराउंडर बन सकें जो भारत के लिए उपयोगी हो।’ साथ ही इस दौर के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए चाइनमैन कुलदीप यादव को भी मौका देने की द्रविड़ ने वकालत की है।
गौरतलब है कि भारत विंडीज दौरे पर पांच एकदिवसीय और एक टी-20 मैच खेला जाएगा। द्रविड़ चाहते हैं कि इस दौरे पर टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका दे। इस टीम में दो युवा खिलाड़ी, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और चाइनमैन कुलदीप यादव को चुना गया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS