ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
गंभीर ने फारूख को पाकिस्तान की जीत की खुशी वहीं मनाने का सुझाव दिया
By Deshwani | Publish Date: 19/6/2017 4:14:21 PM
गंभीर ने फारूख को पाकिस्तान की जीत की खुशी वहीं मनाने का सुझाव दिया

 नई दिल्ली,  (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने ट्विटर के जरिए पाकिस्तान को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने की बधाई देने वाले कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूख को पाकिस्तान की जीत की खुशी कश्मीर के बजाए पाकिस्तान में ही मनाने का सुझाव दिया है।

 

हुर्रियत नेता ने चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की जीत से खुश होकर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक संदेश के जरिए इस खुशी को जाहिर किया।

 

उल्लेखनीय है कि रविवार को खेले चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से मात दी। फारुख ने इसके बाद एक ट्वीट में लिखा, “हर जगह आतिशबाजी हो रही है। ऐसा लग रहा है कि ईद का त्यौहार पहले ही आ गया। बेहतर टीम ने जीत हासिल की। पाकिस्तान टीम को बधाई।” इस ट्वीट पर गंभीर ने न केवल अलगाववादी नेता को लताड़ा, बल्कि पाकिस्तान में चीन के बढ़ते प्रभुत्व पर भी निशाना साधा।

 

गंभीर ने अपने एक ट्वीट में कहा, “फारुख, आपके लिए सुझाव है कि आप सीमा पार क्यों नहीं चले जाते। आपको वहां (चीन) बेहतर आतिशबाजी मिलेगी और वहीं ईद का जश्न मनाएं। मैं आपको बैक पैक करने में मदद दे सकता हूं।” ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि फारुख ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सराहना की हो।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS